जानें Realme 5 और Mi A3 में कौन-सा फोन है आपके लिए बेहतर ?

भारतीय बाज़ार में Xiaomi और Mi दोनों ही अपने प्रोडक्टों से लोगों को खूब लुभाया है। बहुत ही कम समय के अंदर दोनों ही कंपनीयों ने एक मुकाम हासिल कर लिया। हालंकि दोनों ही कंपनीयां अपने दमदार फोन, और लो बजट के लिए जानी जाती है। हाल में ही Xiaomi ने अपना दमदार फोन Mi A3 लॉन्च किया है। इसकी शुरूआती कीमत करीब 12,999 रुपये बताई जा रही है। इसी को टक्कर देने के लिए Realme 5 और Realme 5 Pro लॉन्च करके बाजार में धूम मचा दिया है। बता दे Realme भी Xiaomi की तरह कम कीमत पर शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस स्मार्टफोन लेकर आती है। तो चलिए आज हम आपको दोनों ही कंपनीयों के स्मार्ट फोन के बीच कुछ अंतर बताते है।

डिसप्ले व डिजाईन

Xiaomi Mi A3 : कंपनी ने इस फोन में 6.08-इंच की एचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले दी है। यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है। स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। Mi A3 7वीं जेनरेशन के इन-डिसप्ले फिंगर​प्रिंट सेंसर से लैस है। फोन के बेक साइड में रियर कैमरा सेटअप मिल जाएगा। Mi A3 में वाल्यूम रॉकर व पावर बटन दाएं पैनल पर दिए गए हैं।

Realme 5 : इस फोन में 6.5-इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले दी गई है। दिखने में यह फोन बाकि फोन से काफी अलग है। इस फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ का इस्तेमाल किया गया है। हालंकि दोनों ही स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले के साथ बाजार में उतारे गये है। इस फोन में सेंसर के साथ बेक साइड में 4 रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन के बैक साइड में फिंगर लॉक मिल जाएगा। जबकि फोन बाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और दाएं पैनल पर पावर बटन दिया गया है।

कैमरा

Mi A3 में ट्रिपल रियर कैमरे दिया गया है। पहला कैमरा 48-मेगापिक्सल Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर + जबकि दूसरा कैमरा 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस + 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर पर काम करता है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए Mi A3 एफ/2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बात करते है Realme 5 तो इसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर + एफ/2.25 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस + 2-मेगापिक्सल का पोर्टरेट + 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कैमरे के मामले में दोनों ही फोन जबरदस्त है।

प्रोसेसर

Mi A3 एंडरॉयड 9 पाई पर काम करता है। फोन 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 11एनएम तकनीक से लैस है। प्रोसेसर की बात करे तो इसमें क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 665 एआईई चिपसेट का स्तेमाल किया गया है।

Realme 5 : यह फोन एंड्राइड 9.0 पाई पर लॉन्च किया गया है। प्रोसेसर की बात करे तो यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। हालंकि दोनों फोन में ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो 610 जीपीयू सपोर्ट दिया गया है।

बैटरी

Mi A3 में 4,030mAh की बैटरी बैक अप दी गई है। जबकि फोन को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए इसमें क्विक चार्ज 3.0 तकनीक इस्तेमाल की गयी है। वहीं Realme 5 की बात करें तो यह स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी सपोर्ट करता है जो 10वॉट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

कीमत

Xiaomi Mi A3

4जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज = 12,999 रुपये
6जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज = 15,999 रुपये

Realme 5

3जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज = 9,999 रुपये
4जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज = 10,999 रुपये
4जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज = 11,999 रुपये

Rohit Singh

Share
Published by
Rohit Singh

Recent Posts

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

5 years ago

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…

5 years ago

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…

5 years ago

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों

5 years ago

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स !

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स

5 years ago