डुअल Pop-Up सेल्फी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च Vivo V17 Pro

चीन की स्मार्ट फोन निर्माता vivo अपने फोन को लेकर चर्चा में है। हर बार की तरह इस बार भी vivo अपने दमदार फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। सेल्फी कैमरे की वजह से देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कंपनी ने एक अलग छाप छोडी है। यही वजह है की लोगों ने इस फोन को खूब पसंद भी किया है। अब खबर मिल रही है की कंपनी वी17 प्रो (Vivo V17 Pro) को लॉन्च कर रही है। विवो वी17 प्रो को रियर में चार कैमरे और फ्रंट में दो कैमरे दिए गए हैं। इसके साथ ही यह दुनिया का पहला ऐसा फोन है जिसमे सेल्फी पॉप अप कैमरा दिया गया है। तो चलिए जानते है इसके कुछ और फीचर।

डिजाइन

दिखने में यह फोन इतना शानदार हैं, कि पहली नजर में ही आपको पसंद आ जाएगा। बैक पैनल में आपको कर्व्ड डिजाइन देखने को मिलता है। चारों कॉर्नर को राउंड शेप में डिज़ाइन किया गया है। लुक के मामले में यह फोन बाकि फोन से कई गुणा बेहतर है। फोन के बैक पैनल में क्वॉड कैमरा सेट अप दिया गया है। हालंकि यह क्वॉड कैमरा सेट अप सेंट्रली और वर्टिकली अलाइंड है।

स्पेसिफिकेशन

  • फोन के क्वॉड कैमरा सेट अप के ठीक बीच में LED फ्लैश दिया गया है।
  • फोन में 6.44 इंच की सुपर AMOLED FHD+ डिस्प्ले दी गई है।
  • फोन एंड्रॉइड 9 पाई आउट ऑफ द बॉक्स पर आधारित फनटच ओएस 9.1 वर्जन पर काम करता है।
  • फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
  • फोन के बैक साइड में विवो का लोगो डिज़ाइन किया गया है।
  • हालंकि फोन के बेक साइड में कोई फिंगर प्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है।
  • फ्रंट पैनल की बात करें तो इसके फ्रंट में नीयर बेजल लेस डिस्प्ले दी गई है।
  • फोन को थोडा सा अलग बनाने के लिए फोन के बांयी तरफ डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंस बटन दिया गया है।
  • जबकि फोन के दायीं ओर ऊपर की तरफ वॉल्यूम बटन का इस्तेमाल किया गया है।
  • इसी बटन की मदद से आप वॉल्यूम को बढ़ा, घटा सकते है, साथ ही स्क्रीनशॉट लेने और फोटो क्लिक करने के लिए भी इस्कतेमाल कर सकते हैं।
  • फोन में ड्यूल सिम कार्ड नीचे की तरफ दिए गए हैं।
  • दोनों सिम स्लॉट में नैनो सिम का ही प्रयोग कर सकते है।
  • फोन के निचे साइड में माइक और USB Type C चार्जिंग जैक दिया गया है।
  • चार्जिंग जैक के ठीक बगल में स्पीकर दिया गया है।

Vivo V17 Pro का कैमरा

कंपनी ने वी17 प्रो में क्वाड कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स सेंसर, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का Bokeh कैमरा मिलेगा। साथ ही ग्राहक 32+8 मेगापिक्सल के डुअल सेल्फी कैमरे के साथ शानदार तस्वीर क्लिक कर सकेंगे। 

रैम 8 GB
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 675
रियर कैमरा 48 MP + 13 MP + 8 MP + 2 MP
सेल्फी कैमरा 32 MP + 8 MP
बैटरी 4100 mAh
डिस्प्ले 6.44 inches
स्क्रीन साइज़ 6.44 inches (16.36 cm)
स्क्रीन Resolution1080 x 2400 pixels
आस्पेक्ट रेश्यो 20:9
पिक्सेल डेंसिटी 409 ppi
Rohit Singh

Share
Published by
Rohit Singh

Recent Posts

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

5 years ago

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…

5 years ago

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…

5 years ago

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों

5 years ago

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स !

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स

5 years ago