जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

Reliance Jio: जियो के आ जाने से बाकी टेलिकॉम कंपनियों को बड़ा झटका लगा था। लेकिन बीते दिनों जियो ने ही अपने यूजर को झटका दे दिया। जिसके बाद से जियो यूजर में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है। लेकिन मार्किट में अभी भी कई ऐसे ग्राहक मौजूद है जो जियो यूज करने के लिए लगातार नए सिम ले रहे हैं। इसके वेलकम ऑफर के तहत भारत में सभी 4जी स्मार्टफोन कस्टमर इसके लिए योग्य हैं। हालांकि जियो नेटवर्क से दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर्स पर आउटगोइंग कॉल के लिए 6 पैसा प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जा रहा था. इसको लेकर काफी यूजर ने सिम बदल लिया, तो किसी ने अपना नंबर दुसरे टेलकॉम में बदलवा लिया. वहीं अब खबरे अ रही है की जियो ने अपने प्लान में भारी फेर बदल किया है. तो चलिए जानते है जियो के प्लान के बारे में..

75 रुपये का प्लान: एलन से पहले जहां जियो फोन यूजर को 49 रुपये का प्लान मिलता था. वहीं अब यूजर को ऑल इन वन प्लान के तहत 75 रुपये का प्लान लेना होगा. इस प्लान में यूजर को 1GB की जगह 3GB डाटा दिया जा रहा है. वहीं जियो टू जियो कॉलिंग पूरी तरह से फ्री है और यदि दूसरे नेटवर्क पर आप कॉल करते हैं तो 500 मिनट की कॉलिंग दी जाएगी।

125 रुपये का प्लान: इसमें यूजर को 14जीबी डाटा मिलता है. हालांकि इसकी वैलिडिटी सिर्फ 28 दिन की है. कालिंग के लिए इसमें यो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री है और दूसरे नेटवर्क पर 500 मिनट की कॉलिंग दी जा रही है  

155 रुपये का प्लान: यह प्लान भी 28 दिनों के लिए ही वैध है और इसमें भी 500 मिनट दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग मिलती है। जबकि जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री है। इसमें दूसरों से अलग यह है कि आप हर रोज 1 जीबी डाटा का उपयोग कर सकते हैं।

185 रुपये का प्लान: यह प्लान उन लोगों के लिए बेहतर हैं जो डाटा का इस्तेमाल ज्यादा करते है. इस प्लान में यूजर को हर रोज 2जीबी डाटा दिया जाता है। यह प्लान 28 दिनों के लिए वैध है . साथ ही दूसरे नेटवर्क के लिए 500 मिनट की कॉलिंग दी जाती है।

प्लान 4जी स्मार्टफोन के लिए

222 रुपये का प्लान: यह प्लान उन यूजर के लिए उपलव्ध है जिनके पास एंड्राइड स्मार्ट फोन मौजूद है. इस पालन के तहत 2 जीबी डाटा हर रोज मिलेगा और इसकी वैधता 28 दिनों की है। इसके साथ ही जियो टू जियो कॉलिंग अनलिमिटेड फ्री है और दूसरे नेटवर्क के लिए आपको 1,000 मिनट दिया जाएगा।

अतिरिक्त कॉलिंग के लिए क्या है प्लान

Reliance Jio: जियो से दुसरे नेटवर्क पर आप ज्यादा बात करते है, तो उसके लिए आपको अतिरिक्त प्लान लेना होगा. इसके लिए कंपनी ने 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के टॉप अप वाउचर दिया है। 10 रुपये वाले प्लान में दूसरे नंबर पर 124 मिनट कॉलिंग दी गई है।

Rohit Singh

Share
Published by
Rohit Singh

Recent Posts

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

5 years ago

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…

5 years ago

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों

5 years ago

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स !

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स

5 years ago

LG’s TV: LG के इस शानदार टीवी को देखकर आपकी आँखे फटी की फटी रह जाएंगी

LG's TV: LG के इस शानदार टीवी को देखकर आपकी आँखे फटी की फटी रह…

5 years ago