इस तारीख को Redmi 8 होगा लॉन्च, पढ़े इसके स्पेसिफिकेशन !

स्मार्ट फोन की दुनिया में Xiaomi ने भी एक अलग पहचान बना ली है। बहुत ही कम समय में कंपनी ने अपने स्मार्ट फोन से भारतीय ग्राहकों को अपने बस में कर लिया। शायद यही वजह है की लोग इस फोन को लेने के लिए काफी इंतज़ार भी कर रहे है। हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि कंपनी अपने कम दामों में एक से बढ़कर एक हैंडसेट लॉन्च करती है। हाल में ही कंपनी ने रेडमी ए सीरीज़ को लॉन्च किया गया था। इसकी सफलता को देखते हुए कंपनी ने इस तर्ज पर Redmi 8 की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। तो चलिए जानते है इस फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन।

फोन के रियर में है ड्यूल कैमरा सेटअप

लीक जानकारी के नुसार इस फोन में बैटरी के साथ-साथ कैमरे के मामले में यह फोन काफी दमदार होगा। इतना ही नहीं इस फोन के बैक में ग्लॉसी प्लास्टिक-जैसी फिनिश दिया जा सकता है। साथ ही फोन के बेक साइड में ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि फोन के रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है। Redmi 7 के अपग्रेडेड वेरिएंट Redmi 8 होगा। कयास लगाया जा रहा है की कंपनी 09 अक्टूबर को फोन को लॉन्च कर सकती है।  

स्पेसिफिकेशन

  • Redmi 8 स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिजाइन मिलेगा।
  • इस फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
  • जबकि Redmi Note 8 Pro में 6.53 इंच की स्क्रीन दी गई है।
  • फोन के बैक साइड में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • LED फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा मिलेगा।
  • वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
  • हालंकि इस फोन को चीन में लॉन्च किया जा चूका है।
  • फिंगर प्रिंट को लेकर अभी भी सुस्पेंस बना हुआ है।
  • रेडमी 8 के निचले हिस्से में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है।
  • चार्जिंग के लिए इसमें c पोर्ट का इस्तेमाल किया गया है।
  • रेडमी 8 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करेगा।
  • प्रोसेसर की बात करे तो इसमें स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
  • Redmi 8A की तरह फ्रंट पैनल पर रेडमी लोगो के लिए थोड़ा बॉर्डर दिया गया है।  
  • ऑफिशियल लॉन्च से पहले इस फोन को टेना और गूगल कंसोल पर स्पॉट किया गया था। कीमत की बात करे तो चीन में इसकी कीमत 999 युआन (करीब 10,000 रुपये) से शुरू होती है।

XIAOMI REDMI 8 स्पेसिफिकेशन्स

परफॉर्मेंस

चिपसेटQualcomm Snapdragon 439
ग्रैफिक्सAdreno 505
प्रोसेसरOcta core (1.95 GHz, Quad core, Cortex A53 + 1.45 GHz, Quad core, Cortex A53)
आर्किटेक्चर64 bit
रैम13 GB

डिजाइन

विड्थ75.4 mm
वेट190 grams
थिकनेस9.4 mm
हाइट156.3 mm
कलर्सBlack

स्टोरेज

इंटर्नल मेमरी32 GB
एक्सपेंडबल मेमरीYes Up to 512 GB

कैमरा

सेटिंगExposure compensation, ISO control
कैमरा फीचर्सDigital Zoom,ऑटो फ़्लैश , Touch to focus
इमेज रेजॉलूशन4000 x 3000 पिक्सेल
ऑटोफोकसYes
शूटिंग मोड्सकंटीन्यूअस शूटिंग , (HDR)
रेजॉलूशन8 MP फ्रंट कैमरा

रेडमी 8A स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज6.217 इंच
डिस्प्ले टाइपएचडी प्लस (720×1520 पिक्सल), टीएफटी डिस्प्ले
ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
प्रोसेसरऑक्टा-कोर प्रोसेसर
रियर कैमराडुअल रियर कैमरा विद 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर
फ्रंट कैमरा8 मेगापिक्सल
बैटरी5000 एमएएच
डायमेंशन156.3×75.4×9.4 एमएम
वजन190 ग्राम
Rohit Singh

Share
Published by
Rohit Singh

Recent Posts

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

5 years ago

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…

5 years ago

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…

5 years ago

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों

5 years ago

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स !

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स

5 years ago