Home टॉप गैजेट्स Redmi 7A और Redmi 8A में कौन-सा फोन है आपके लिए बेहतर,...

Redmi 7A और Redmi 8A में कौन-सा फोन है आपके लिए बेहतर, जानिए !

इस फेस्टिवल सीजन एक बार फिर से Xiaomi भारतीय बाजार में धूम माचने को तैयार है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी ‘रेडमी’ सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Redmi 8A लॉन्च करने जा रही है। हालांकि कंपनी ने बीते जुलाई को Redmi 7A के आधार पर Redmi 8A को लॉन्च करने का फैसला किया है। ऐसे में शाओमी फैन्स के साथ ही स्मार्टफोन यूजर्स भी उलझन में हैं कि Xiaomi का नया फोन Redmi 8A बेतर है या पुराना मॉडल Redmi 7A खरीदन बेहतर साबित हो सकता है। इसी उलझन को सुलझाने के लिए आज हम इस पोस्ट में दोनों मोबाइल से जुड़ी कुछ अहम बाते बताते है।

डिजाईन व डिसप्ले

xiaomi redmi 8a redmi 7a difference comparison price specifications camera features india

जानकारी के मुताबिक कंपनी ने Redmi 8A के साथ अपने सस्ते स्मार्टफोंस की लुक में काफी बदलाव किया है। एक तरफ जहां Redmi 7A को नॉच लेस डिजाईन के साथ 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च किया गया था, तो दूसरी और Redmi 8A में इसी आस्पेक्ट रेशियो के साथ डॉट नॉच दी गई है। Redmi 7A में रियर कैमरा बैक पैनल पर उपरी बाई ओर था, तो वहीं Redmi 8A के बैक पैनल पर बीच में रियर कैमरा दिया गया है। हालांकि दोनों ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है। Redmi 7A में 5.45 इंच की एचडी+ डिसप्ले दिया गया है, जबकि Redmi 8Aको 6.22 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। रेड्मी 7a के मुकाबले कंपनी ने redmi 8A में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है।

परफॉर्मेंस व प्रोसेसर

xiaomi redmi 8a redmi 7a difference comparison price specifications camera features india
  • दोनों ही स्मार्टफोन एंडरॉयड 9 पाई पर काम करता है।
  • Redmi 8A और Redmi 7A दोनों में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
  • फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट पर कम करता है।
  • ग्राफिक्स के लिए इन स्मार्टफोंस में एड्रेनो 505 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है।

रैम व स्टोरेज

बता दे की कंपनी ने Redmi 8A और Redmi 7A दोनों को दो वेरिएंट्स में उतारा है। Redmi 7A जहां 2 जीबी रैम + 16 जीबी मैमोरी और 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है, तो वहीं लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लेस Redmi 8A को 2 जीबी रैम + 32 जीबी मैमोरी और 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

कैमरा

xiaomi redmi 8a redmi 7a difference comparison price specifications camera features india
  • जानकारी के मुताबिक दोनों स्मार्टफोंस को सिंगल रियर कैमरे पर लॉन्च किया गया है।
  • Redmi 7A में फ़्लैश लाइट सेंसर दिया गया है, जबकि यह फीचर Redmi 8A में यह फीचर मौजूद नहीं है
  • सेल्फी के लिहाज से इसमें 5 मेगापिक्सल का एआई फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कीमत

  • Redmi 8A के 2जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,499 रुपये में उतारा गया है
  • तो वहीं 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये बताई जा रही है
  • Redmi 7A का 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले की कीमत 5,999 रुपये है
  • 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,199 रुपये में अपना बना सकते है

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों