Motorola One Macro : भारतीय बाजार में Motorola ने काफी दिनों बाद वापसी करने को तैयार हुई है। कंपनी बहुत जल्द Motorola One Macro फोन को लॉन्च कर सकती है। यह फोन बजट के अंदर होगा। फोन में बेहतर लुक और डिजाईन दिया गया है, साथ ही ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है। हालंकि कंपनी ने साफ़ नहीं किया है कि यह फोन भारत में लॉन्च होगा या नहीं। तो चलिए जानते है इस फोन के कुछ खास फीचर।
हाल ही में जारी एक रिपोर्ट की माने तो मोटोरोला भारत में One Macro को लॉन्च करेगा। हालंकि तारीख को लेकर कोई खुलासा नहीं हो पाया है। फोन को शानदार बनाने के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरे के साथ ही फोन के दोनों साइड बेज लेस है। रियर में 12MP मैक्रो कैमरा, 13MP मेन कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा मिलेगा। सेल्फी को बेहतर लुक देने के लिए इस फोन में पिंच होल कैमरा दिया गया है। जानकारी यह भी है कि मोटोरोला भी वन मैक्रो में मैक्रो कैमरा देने की तैयारी कर रहा है।
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Helio P60 या P70 प्रोसेसर दिया जाएगा। हालांकि यह साफ़ नहीं हो पाया है की आखिरकार इस फोन में कौन से प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इस फोन में 32GB या 64GB स्टोरेज और 3GB या 4GB रैम मिलेगा। फोन को बेहतर बेक अप देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी भी दी जा सकती है। वहीं इस फोन को अपना बनाने के लिए आपको महज 10 हजार रुपये के आस-पास खर्च करने पड़ सकते है।
डिस्प्ले | 6.2 इंच की फुल HD प्लस, (नॉच फीचर से लैस) |
स्क्रीन रेसोलुशन | 1080 x 2246 पिक्सल्स |
प्रोसेसर | MediaTek Helio P60 |
GPU | एड्रिनो 509 |
रैम | साधारणतया 4GB (भारत में मिल सकती है 6GB) |
इंटरनल स्टोरेज | 64GB |
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज | माइक्रो एसडी कार्ड से 256GB तक |
ड्यूल रियर कैमरा सैटअप | 12 MP + 13MP +2 MP |
फ्रंट कैमरा | सैल्फी के लिए 12 MP |
हर फोन में बैकअप को लेकर कई सवाल होते हैं। इन्ही सवालों का जबाब देते हुए कम्पनी ने दावा किया है कि इसमे दी गई 4,000mah क्षमता वाली बैटरी को सिर्फ 15 मिनट तक चार्ज कर 6 घंटों तक स्मार्टोफोन का इस्तेमाल कर सकते है।
MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे
जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…
whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…
Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों
Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स