ऐसे रखे अपने स्मार्टफोन की बैटरी को सुरक्षित !

जब भी कोई स्मार्टफोन खरीदते है तो हम उसके बैटरी लाइफ के बारे में जरुर देखते है। क्युकीं बैटरी ही वो हिस्सा है, जिसके उपर उपर फोन काम करता है। कुछ दिन पहले सैमसंग के कई फोन में बैटरी ब्लास्ट होने की खबरों खूब विराल्हो रही थी। हालांकि कंपनी ने इस और एक्शन लेते हुए कई कड़े स्टेप उठाए थे। हमें में से कई लोग फोन के बैटरी को लेकर सहेज रहते है। लेकिन कई बार लापरवाही के कारण बैटरी ख़राब हो जाती है। तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बताने जा रहे है, जिसकी मदद से आप अपने फोन की बैटरी को हमेशा के लिए सुरक्षित रख सकते है।

पसीना या भीगे हाथ से न करें फोन को टच

अक्सर आपने देखा होगा की भींगे हाथों से ही हम अपने फोन को टच कर देते है। जबकि यह खबरनाक है। यदि आपको ज्यादा पसीना आ रहा है या फिर आप भीगे हुए हैं तो उस वक्त फोन का उपयोग न करें। इसके कारण आप फोन जल्द ख़राब हो सकता है।

बैटरी के तापमान का रखें ध्यान

बैटरी के तापमान की वजह से भी आपके फोन की बैटरी जल्दी ख़राब हो सकता है। ऐसे में अपने फोन के तापमान को चेक करते रहना चाहिए। ज्यादा तापमान की वजह से आपका फोन बंद भी हो सकता है। साथ ही अपने स्मार्टफोन को धूप में या कार के डैशबोर्ड पर रखने से बचें। आपके डिवाइस का तापमान बहुत ज्यादा होना बैटरी को इस तरह नुकसान पहुंचाता है कि आपको अपना डिवाइस या उसकी बैटरी वक्त से पहले ही बदलनी पड़ेगी।

कार के डैशबोर्ड पर न रखें

अक्सर आप फोन को कार के डैशबोर्ड पर रख देते है। ऐसा करना आपके फोन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। सामने शीशे से धूप आती है और गाड़ी चलने से डैशबोर्ड भी गर्म रहता है। इससे भी फोन की बैटरी को नुकसान हो सकता है। फोन गर्म होने की वजह से आपके बैटरी कभी भी फट सकती है।

हाफ-चार्ज करके रखें स्मार्टफोन

आगर आप भी अपने फोन को ज्यादा दिन तक सुरक्षित रखना चाहते है, तो पूरी तरह चार्ज करके या पूरी तरह डिस्चार्ज होने पर स्टोर करने से बेहतर होता है कि बैटरी लगभग हाफ-चार्ज करें। इसके साथ ही फोन में कवर न लगाए। ऐसा करने से भी आपके फोन की बैटरी ख़राब हो सकती है। अडॉप्टिव ब्राइटनेस और अडॉप्टिव बैटरी जैसे फीचर ऑन रखना, कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे बैटरी को लंबी लाइफ मिल सकती है।

Rohit Singh

Share
Published by
Rohit Singh

Recent Posts

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

5 years ago

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…

5 years ago

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…

5 years ago

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों

5 years ago

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स !

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स

5 years ago