OPPO Reno 2 के बाद कंपनी जल्द चारों साइड कर्व्ड डिजाइन वाला स्मार्टफोन को कर सकती है लॉन्च, जानिए इसके खास फीचर !

भारतीय बाजार में मिड-रेंज स्मार्टफोन्स और बजट स्मार्टफोन्स की लिस्ट बहुत लम्बी है। सभी कंपनीयां अपने-अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई नए फीचर के साथ स्मार्ट फोन उतार रही है। उन्ही में से एक नाम Oppo का भी शामिल है। जैसा की हमलोगों को पता है, चीनी कंपनी Oppo महज कुछ ही समय में भारतीय बाज़ार में अपने पैर ज़माने में कामयाब हो गई। तहलका मचने वाली oppo कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक और मोबाइल लौंच करने को तैयार है। खबरों की मानें को कंपनी अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को चारों ओर कर्व्ड साइड ऐज के डिसप्ले डिजाइन के साथ पेश कर सकती है। तो चलिए जनते है इस फोन में क्या खास मिलेगा।

Oppo Reno Ace

लीक जानकारी के अनुसार ओप्पो के इस लेटेस्ट स्मार्ट फोन में इन-डिस्प्ले लाइट सेंसर शामिल होगा। इसके साथ ही डिवाइस में इंफ्रारेड एमिटर और रिसीवर जैसे फीचर दिए गए है। लुक की बात करें तो यह फोन Xiaomi Mi MIX 4 के जैसा दिखता है। बता दें की ओप्पो का यह फोन भी वॉटरफॉल स्क्रीन सॉल्यूशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन को ड्यूल रियर कैमरे के साथ पेस्श किया जा सकता है। फ्रंट में सेल्फी के लिए इसमें कोई कैमरा नहीं दिया गया है। कर्व्ड डिजाइन होने के कारण किसी प्रकार को कोई पॉप-अप कैमरा भी नहीं दिया जाएगा। जानकारों की मानें तो इस फोन में इन-डिसप्ले कैमरा दिया जा सकता है।

Oppo reno A लॉन्च

Oppo Reno A एंड्राइड फ़ोन की बात की जाए तो देखने में बेहद ही लाजबाब है। इस फोन को बेजल लेस वॉटरड्रॉप नॉच पर डिज़ाइन किया गया है। फ्रंट कैमरे को बेहतर लुक देने के लिए ‘यू’ शेप की छोटी सी नॉच दी गई है। तीनो साइड बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। इसके साथ ही इस मोबाइल में ड्यूल कैमरा दिया गया है। कैमरे के ठीक निचे फिंगरप्रिंट सेंसर है। लीक जानकारी के मुताबिक Oppo Reno A का डायमेंशन 158.4×75.4×7.8 एमएम का हो सकता है। वहीं इसमें 6.5-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी गयी है। क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ इसे लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 6जीबी की रैम मैमोरी के साथ 64जीबी स्टोरेज और 128जीबी स्टोरेज मिल सकती है।

ओपो रेनो एस स्पेसिफिकेशन

परफॉरमेंस

आठ कोर(2.96 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर + 2.42 गीगाहर्ट्ज, ट्राई कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर)
स्नैपड्रैगन 855 प्लस
8 जीबी रैम

डिस्प्ले

6.53 इंच (16.59 सेमी)
1080×2400 पिक्सल, 403 पीपीआई
एमोलेड

कैमरा

48 + 8 + 13 + 2 एमपी Quad प्राइमरी कैमराs
डुअल एलईडी फ्लैश
16 एमपी फ्रंट कैमरा

बैटरी

4000 एमएएच
VOOC चार्जिंग
नॉन रिमूवेबल
Rohit Singh

Share
Published by
Rohit Singh

Recent Posts

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

5 years ago

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…

5 years ago

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…

5 years ago

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों

5 years ago

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स !

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स

5 years ago