108MP वाला Xiaomi का पहला स्मार्टफोन इस तारीख को होगा लॉन्च !

चीनी टेक कंपनी Xiaomi बहुत ही कम समय में भारत जैसे देश में नाम कमा लिया। अपने दमदार स्कीमार्टफोन की वजह से न सिर्फ भारत बल्कि पुरे देश में एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुआ है। हाल ही में Xiaomi Mi Mix Alpha पेश कर बाकी कंपनी को बड़ा झटका दिया है। जानकारी के मुताबिक यह मोबाइल बाकी फोन से फीचर के साथ-साथ कई मामले में अलग है। ये स्मार्टफोन काफी इनोवेटिव और फ्यूचरिस्टिक दिख रहा है। इसमें Waterfall Display जैसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। तो चलिए जानते है और क्या खास है इस फोन में।

  Mi Mix Alpha

 Samsung और Huwaei जैसे दमदार कंपनी भले ही भारतीये बाजार में धाक जमा ली है, लेकिन इस मामले में Xiaomi ने भी कोई कसर न छोड़ी है। जैसा की हमें पता है फोल्डिंग स्क्रीन के कांसेप्ट से अलग Xiaomi ने फ्लेक्सिबल स्क्रीन का कांसेप्ट पेश किया है। Mi Mix Alpha में फ्लेसिबल स्क्रीन है, जिसमे यूजर्स को सराउंड डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलेगा। इसका मलतब है की फोन के टॉप, बॉटम और साइड में ना के बराबर पिक्सल्स है। इस स्मार्टफोन में पूरी तरह से कर्व्ड ऐजस दिए गए हैं। बता दे कि यह कर्व्ड इतने मुड़े हैं की पीछे की तरफ भी आपको डिस्प्ले जैसी ही दिखने वाली है।

स्पेसिफिकेशन

  • इस फोन में सराउंडिंग डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।
  • स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 180.6% है।
  • कहा जा रहा है की फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स को बड़ी आसानी से टक्कर देने के लिए इसे पेश किया गया है।
  • लुक के मामले में यह स्मार्ट फोन बाल्की फोन से काफी अलग है।
  • इसमें सिंगल स्क्रीन को ही पीछे की तरफ लाया गया है, जिसके कारन देखने में काफी शानदार लगता है।
  • कुछ वेबसाइट की माने तो इस फोन के साइड में कोई बटन का विकल्प नहीं दिया गया है।
  • Xiaomi ने एक बयान में कहा- डिस्प्ले की नई टेक्नोलॉजी ने अब तक चले आ रहे इयरपीस रिसीवर और प्रोक्सिमिटी सेंसर्स को रिप्लेस कर दिया है।
  • Mi Mix Alpha कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जो 108MP सैमसंग कैमरा सेंसर के साथ आता है।

Mi Mix Alpha की कीमत

  • कंपनी की माने तो यह फोन कांसेप्ट डिवाइस है, शुरूआती दौर में इसकी प्रोडक्शन हाल-फिलहाल शुरू होने वाला नहीं है।
  • हालांकि इसके साथ ही कंपनी इस फोन के कुछ पीएस को दिसम्बर के अंत तक मार्किट में उतार सकती है।
  • इसकी कीमत CNY 19,999 यानि की लगभग Rs 2,00,000 है।
  • लॉन्च के बाद आप इस फोन को Mi स्टोर पर देख सकते है।
Rohit Singh

Share
Published by
Rohit Singh

Recent Posts

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

5 years ago

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…

5 years ago

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…

5 years ago

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों

5 years ago

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स !

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स

5 years ago