इस फीचर के साथ इंडिया में गेमिंग फोन ASUS ROG Phone II हुआ लॉन्च !

गेमिंग की दुनिया में लेनेवो ब्रांड अभी तक का बेस्ट ब्रांड माना जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है, हाल में ही ASUS ने भारत में अपने हाईएंड गेमिंग स्मार्टफोन का पोर्टफोलियो ROG Phone II लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है की यह फोन गेम लवर को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। यह फोन इंडिया का पहला स्मार्टफोन बन गया है जो क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 प्लस पर आधारित है । फीचर के मामले में यह फोन अभी तक का बेस्ट फोन माना जा रहा है। तो चलिए जानते है ऐसे ही कुछ खास फीचर के बारे में।

स्पेसिफिकेशन्स

  • ASUS ROG Phone II क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट से लैस है।
  • जिसकी मदद से यह फोन सबसे पावरफुल बन जाता है।
  • यह चिपसेट 4 कोरयो गोल्ड कोर और 4 कोरयो सिल्वर कोर से मिलकर बना है।
  • जिसके कारन इस फोन के प्रोसेसर की स्पीड 15 प्रतिशत तक अधिक बूस्ट हो जाता है।
  • 675मेगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करते वाला एड्रेनो 640 जीपीयू लगाया गया है।
  • फोन में 6.6 इंच की बड़ी फुल एचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी गई है।
  • 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन दिया गया है।
  • फोन में रियर कैमरा भी दिया गया है।
  • डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर दिया गया है।
  • जबकि फोन में 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।
  • सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी के लिहाज से यह फोन ओप्पो जैसे बर्नड को टक्कर दे रहा है।
  • बैकअप को दमदार और पॉवर फुल बनाने के लिए इसमें 6,000एमएएच की दी गई है।
  • फोन की बैटरी 30वॉट ROG HyperCharge सपोर्ट दिया गया है।
  • फोन की बैटरी को फ़ास्ट चार्जिंग करने के लिए इसमें क्विक चार्ज 4.0 तकनीक का इस्तमाल किया गया है।
  • ASUS अपने लेटेस्ट ROG Phone II के 8 जीबी रैम वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में उतार सकती है।
  • 12 जीबी रैम वेरिएंट के साथ 30वॉट का चार्जर बॉक्स में मिलेगा।
  • जबकि 8 जीबी रैम वेरिएंट के साथ जहां 18वॉट चार्जर बॉक्स दिया गया है।

कीमत

मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट को 37,999 रुपये में लॉन्च किया है तथा ROG Phone II के 12 जीबी रैम वाले ​वेरिएंट को 59,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा है। ये दोनों मॉडल आने वाले 30 सितम्बर से ऑनलाइन मिलना शुरू होआ जाएगा. वहीं 12 जीबी रैम वेरिएंट के लिए अभी कोई तारीख घोषित नहीं हुई है।

Rohit Singh

Share
Published by
Rohit Singh

Recent Posts

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

5 years ago

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…

5 years ago

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…

5 years ago

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों

5 years ago

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स !

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स

5 years ago