फेसबुक के इस नए डिवाइस से टीवी में कर सकेंगे WhatsApp वीडियो कॉलिंग, जानिए !

सोशल नेटवर्किंग साइट यानी की फेसबुक अपनी दुनिया से बाहर निकल कर टीवी जगत में पैर फैलाने जा रही है। ताजा जानकारी के अनुसार कंपनी ने आज Portal TV लॉन्च कर दिया है। दरअसल यह एक तरह का तकनीक है जिसकी मदद से आप टीवी पर भी फेसबुक के सारे फंक्शन को ऑपरेट कर सकते है। कंपनी ने दावा किया है की इस तकनीक की मदद से आप आसानी से विडियो कॉल भी कर सकते है। यानी इस डिवाइस के जरिए टीवी में आप फेसबुक वीडियो चैटिंग कर सकते हैं। चलिए जानते है और क्या खास है इस तकनीक में……….

Portal TV लॉन्च

बता दे कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक हाल में ही अपना Portal TV लॉन्च कर दिया है। इसके बाद भारतीय बाजार में हडकंप मच गया है। इसके साथ ही Facebook ने टोटल तीन प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। इनमें Portal Mini, Portal और Portal TV शामिल हैं। दोनों पोर्टल एक तरह के स्मार्ट डिस्प्ले हैं जैसा Amazon और Google के हैं. हालांकि Portal TV में प्राइवेसी को लेकर अभी कुछ साफ नहीं हुआ है। अब देखना यह दिलचस्प होगा की यह तकनीक लोगों को कितना लुभा पता है।

क्या है इसकी कीमत

जानकारी के मुताबिक यह अक्सेसरीज कंपनी के वाइड एंगल विडियो चैट्स को बिग-स्क्रीन टीवी पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है। हैहालंकी इसकी कीमत की बात करे तो 149 डॉलर (लगभग 10605 रुपये) रखी गई है। लेकिन वहीं अगर आप एक साथ पोर्टल के दो पोर्ट्स डिवाइसेज खरीदते है तो कंपनी आपको करीब 3,500 रुपये की छूट देगी। इसके साथ ही इसकी बिक्री अमेरिका में इस नवम्बर से शुरू हो जाएगी। मतलब साफ है की भारतीय लोगो को फिलहाल इंतज़ार करना होगा।

Portal TV कैसे करेगा काम?

इस डिवाइस को आप टीवी में HDMI पोर्ट के जरिए लगा सकते है। इसके बाद आपको अपना फेसबुक अकाउंट लॉग इन करना होगा। फेसबुक लॉग इन और अकाउंट सिंक करने के बाद आप वीडियो चैट कर सकेंगे। इतना ही नहीं इसकी मदद से आप WhatsApp कॉलिंग भी टीवी पर कर सकेंगे। कंपनी के अधिकारी की माने तो Portal TV के जरिए कस्टमर्स अपने घर के बड़े टीवी स्क्रीन पर वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। इस डिवाइस में स्मार्ट कैमरा दिया गया है। इसकी मदद से आप फोटो को ज़ूम या पैन कर सकते है। इतना ही नहीं बाहरी आवाज को रोकने के लिए इसमें स्मार्ट साउंड इनहैंसर दिया गया है।

Rohit Singh

Share
Published by
Rohit Singh

Recent Posts

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

5 years ago

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…

5 years ago

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…

5 years ago

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों

5 years ago

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स !

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स

5 years ago