इस खास फीचर के साथ Redmi K20 Pro Premium हुआ लॉन्च !

Redmi K20 Pro Premium: मोबाइल टेक्नोलॉजी की दुनिया में Xiaomi ने एक अलग मुकाम हासिल किया है। इस कंपनी ने बेहद कम दामों में मोबाइल उतार कर ग्राहकों को अपनी तरफ करने में सफल रही है। इसी का नतीजा है कि लोग इस ब्रांड पर काफी ज्यादा भरोसा भी कर रहे है। हाल में ही Xiaomi ने डबल पॉप-अप कैमरे वाले स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। जिसके बाद इस फोन की सेल काफी ज्यादा बढ़ गई थी। वहीं अब खबर आ रही है कि एक बार Xiaomi अपने स्मार्ट फोन के जरिए भारतीय बाजार में धूम मचाने को तैयार है। इसी के साथ कंपनी ने इस फेस्टिवल Redmi K20 Pro को और भी ताकतवर बनाते हुए इसका एक्सक्लूसिव एडिशन चीन में लॉन्च कर दिया है। तो चलिए जल्दी से जान लेते है इसके कुछ खास फीचर।

Redmi K20 Pro Premium स्पेसिफिकेशन्स

Redmi K20 Pro Premium के पावरफुल वर्जन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट और 12 जीबी रैम का विकल्प मिल जाएगा. साथ ही इस फोन में 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। वहीं अगर हम रेज्ल्यूशन की बात करे तो इस फोन में 1,080 x 2,340 पिक्सल रेज्ल्यूशन दिया गया है। जबकि 6.39-इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई है। स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा Redmi K20 Pro Premium इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

फोटोग्राफी के लिहाज से यह फोन अब तक का सबसे बेस्ट फोन हो सकता है। इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। जबकि दूसरा कैमरा एफ/2.4 अर्पचर वाला 13-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। वही ट्रिपल रियर कैमरा वाला फोन में तीसरे कैमरे की अपर्चर की क्षमता वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। विडियो कालिंग और सेल्फी को बेहतर अंदाज़ देने के लिए इसमें 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिहाज से यह कैमरा बेहतर और अच्छी क्वालिटी इमेज लेने में सक्षम है।

फुल स्पेसिफिकेशन

Redmi K20 Pro Premium परफॉरमेंस

चिपसेटक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855
प्रोसेसरआठ कोर(2.84 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर, क्रयो 485 + 2.42 गीगाहर्ट्ज, ट्राई कोर, क्रयो 485 + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर, क्रयो 485)
आर्किटेक्चर64 बिट
रैम6 जीबी

डिस्प्ले

स्क्रीन साइज़6.39 इंच (16.23 सेमी)
स्क्रीन रेजल्यूशन1080 x 2340 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो19.5:9
पिक्सल डेनसिटी403 पीपीआई
डिसप्ले टाइपएमोलेड
स्क्रीन प्रोटेक्शनकोर्निंग गोरिल्ला ग्लास वी5
टच स्क्रीनकैपेसिटिव टचस्क्रीन, मल्टी-टच
स्क्रीन बॉडी रेशियो85.9 %

कैमरा

48 एमपी + 13 एमपी + 8 एमपी Triple प्राइमरी कैमराs
डुअल एलईडी फ्लैश
20 एमपी फ्रंट कैमरा

डिज़ाइन

ऊंचाई156.7 मिमी
चौड़ाई74.3 मिमी
मोटाई8.8 मिमी
वजन191 ग्राम
रंगFlame Red, Glacier Blue, Carbon Fiber Black, Pearl White

फोन में ड्यूल सिम का विकल्प दिया गया है। यह 4G फोन है. फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी व यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ ही 3.5एमएम जैक भी दिया गया है। जबकि पॉवर बैकअप को बेहतर बनाने के लिए इसमें 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गयी है। मोबाइल को जल्दी चार्ज करने के लिए इसमें 27वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Rohit Singh

Share
Published by
Rohit Singh

Recent Posts

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

5 years ago

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…

5 years ago

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…

5 years ago

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों

5 years ago

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स !

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स

5 years ago