Home टेक्नोलॉजी इतने कम दामों में लॉन्च हुआ Sound One का शानदार ब्लूटूथ स्पीकर...

इतने कम दामों में लॉन्च हुआ Sound One का शानदार ब्लूटूथ स्पीकर !

टेक्नोलॉजी की बढती मांग को देखते हुए भारत में कई कंपनी ऑडियो प्रोडक्ट्स ले कर आ रही है। उन्ही में से एक नाम Sound One का भी शामिल है। अपने दमदार स्पीक की वजह से यह मार्किट में एक अलग पहचान बनाने में सफल रहा है। जानकारी के मुताबिक यह कंपनी ग्राहकों के लिए एक अलग प्रकार नया ब्लूटूथ वायरलेस स्पीकर पेश किया है। इस स्पीकर ने भारतीय बाज़ार में तहलका मचा दिया है। हालांकि कंपनी ने इस स्पीकर का नाम SHELL रखा है जो कि एक वाटरप्रूफ स्पीकर है। लॉन्चिंग के कुछ ही घंटो बाद इस स्पीकर को IPX5 रेटिंग मिली है। तो चलिए जानते है और क्या खास है इस अपाकर में………

Sound One ने अपना एक नया ब्लूटूथ…

Image result for sound one ने भारत में लॉन्च किया वाटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर

एक बार फिर भारतीय बाज़ार में Sound One धूम मचाने को तैयार है। शानदार फिनिशिंग के साथ इसकी बॉडी सिलिकॉन और रबड़ से बनाई गयी है। जिसके कारण दिखने में काफी सुंदर लगता है ।इतना ही नही यह स्पीकर शॉकप्रूफ भी है। धुल, मिट्टी ने जाए इस बात का खास ध्यान रखते हुए इस स्सपीकर को डिज़ाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि SHELL की ऑडियो क्वालिटी क्रिस्टल क्लियर है। जो कि शक्तिशाली 360 डिग्री साउंड और टू टोन फैब्रिक से लैस है। उन्होंने कहा, बूम 3 वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है।

बैटरी लाइफ…

कंपनी ने दावा किया है की यह स्पीकर दमदार बैटरी के साथ बनाया गया है। इसकी बैटरी एक बार की चार्जिंग में 4-5 घंटे का बैटरी बैकअप देगी। इसमें आपको 1200mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है। हालांकि इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 2 घंटे का समय लग सकता है। इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ 5.0 है। इसमें कॉलिंग का भी सपोर्ट है। इस स्पीकर की क्षमता 5वॉट है। 

कुछ अन्य फीचर ..

Image result for sound one ने भारत में लॉन्च किया वाटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर
  • इसमें एक मेमोरी कार्ड स्लॉट है।
  • मेमोरी कार्ड की मदद से भी म्यूजिक का आनंद उठाया जा सकता है
  • कीमत की बात करे तो यह स्पीकर 2,190 रुपये में मिल जाएगा ।
  • ऑफर के तहत इसे सिर्फ 1,190 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • इस स्पीकर में एक साल की वारंटी दी जा रही है।

बताया जा रहा है कि हाल में ही लॉन्च बूम लाइन-अप को लोगों ने खूब पसंद किया है। इसकी सफलता को देखते हुए कंपनी ने एक बार फिर पिटारा खोला है। इस बार के पिटारे में कंपनी एक ब्लूटूथ स्पीकर ला कर सबको चुअका दिया है। यह स्पीकर पूरी तरह से वाटर प्रूफ है. वहीं पुराने प्रोडक्ट बूम 3 को आईपी67 रेटिंग मिली थी।

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों