Home Uncategorized फेसबुक यूजर को लगा झटका, हटा दिया यह खास फीचर !

फेसबुक यूजर को लगा झटका, हटा दिया यह खास फीचर !

सोशल नेटवर्किंग साईट यानी कि फेसबुक हर कोई इस्ताम्म्ल करता है। फेसबुक यूजर को बेहतर सेवा देने के लिए कई बार बदलाव कर चूका है। इस बदलाव से कई यूजर खुश दिखे, तो कई नाखुश। लेकिन एक बार फिर से फेसबुक कई यूजर को निराश कर सकते है। जानकारी के मुताबिक सोशल साईट के बादशाह फेसबुक अब इस फीचर पर लगाम लगाने जा रहे है। हालांकि कंपनी ने इसमें से टैगिंग फीचर को हटा दिया है। फेसबुक ने अपने इस फेस रिकॉग्निशन फीचर को पिछले साल ही पेश किया था। तो चलिए जानते है…

फेसबुक यूजर को बड़ा झटका

Image result for Facebook ने सभी के लिए जारी किया फेस रिकॉग्निशन

जिसकी हम सब जानते है फेसबुक अपने दोस्तों से जुड़ने का सबसे अच्छा मध्यम था। आजकल के जामने में हर कोई इस एप का इस्तमाल करता है। हाल में ही फेसबुक ने टैग का आप्शन हटा दिया था। वहीं अब खबरे आ रही है कि जर्स को किसी फोटो में उनके या फिर उनके किसी दोस्त के चेहरे को टैग करने का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। मतलब यह की फेसबुक इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल बंद करने जा रही है। हालांकि इसकी जगह फेसबुक अपने 2.4 अरब यूजर्स के लिए फेस रेकग्निशन फीचर लाने पर विचार कर रही है। इसके साथ ही पहले फोटो अपलोड होने पर फेसबुक आपको ऑटोमैटिकली टैग कर देता था या फिर नोटिफिकेशन देकर टैग सजेस्ट करता, लेकिन अब ऐसा नही होगा। इस फीचर को भी बंद कर दिया गया है।

Like को लेकर आएगा नया विकल्प

इंस्टांग्राम की तरह अब फेसबुक भी अपने यूजर्स को ‘Like’ की संख्या को छुपाने का विकल्प देगा। इसके लिए आपको अपने फेसबुक सेटिंग में जा कर यूजर्स को लाइक काउंट हाइड करने का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।इसके बाद इस आप्शन ऑफ़ ऑफ करना होगा। हालांकि यह फीचर अभी टेस्टिंग मोड में रखा गया है। इस नए फीचर के बारे में जानकारी फेसबुक की एंड्रॉयड एप से लीक हुई है। इंस्टाग्राम पर यह फीचर यूजर को काफी पहले ही मिल चूका है। वही अगर यह फेसबुक पर भी आ जाता है, तो लोगों को बड़ी प्राइवेसी में सेफ्टी मिल जाएगी।

फेशियल रिकॉग्निशन फीचर

Image result for Facebook ने सभी के लिए जारी किया फेस रिकॉग्निशन

इस फीचर को फेसबुक ने पिछले साल फेशियल रिकॉग्निशन फीचर को फोटो रिव्यू के नाम से जारी किया था। इस फीचर की मदद से किसी भी इंसान का चेहरा प्पह्चान क्र अकाउंट होल्डर को अलर्ट करता था। अगर इसको आम भाषा में समझे तो मान लीजिये कोई किसी ने आपकी फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दी और आपको टैग नहीं किया तो फेसबुक आपको नोटिफिकेश भेजकर बताता था कि आप फोटो को अपलोड होने देना चाहते हैं या नहीं। 

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों