Samsung Galaxy A70s अपने दमदार फोन की वजह से सैमसंग कंपनी लगातार सुर्खियो में बना हुआ है। जैसा की हम सब जानते है सैमसंग मोबाइल ही नहीं बल्कि टीवी की दुनिया में भी खूब नाम कमा चूका है। शायद यही वजह है की सैमसंग के मोबाइल भारतीय बाजार में खूब धमाल मचा रहा है। हाल में ही सैमसंग ने Galaxy A70s को लॉन्च करके बाकी कंपनी को पीछे छोड़ दिया है। तो आज हम आपको सैमसंग के Galaxy A70s से जुड़ी कुछ फीचर के बारे में बताने जा रहे है। तो चलिए जानते है इसके कुछ खास फीचर।
अपने दमदार फोन की वजह से सैमसंग देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मशहूर है। खबर मिल रही है की सैमसंग जल्द ही Galaxy A70s को बाजार में उतारने जा रही है। यह बात हम नहीं बल्कि सैमसंग की ऑफिसियल साईट पर देखा गया है। आपको बता दे कि टेना लिस्टिंग वेबसाइट ने इस फोन से जुड़ी कुछ फोटो शेयर की है। वेबसाइट ने Galaxy A70s के फ्रंट और बैक पैनल के साथ ही साईड पैनल्स की फोटो शेयर की है। मतलब साफ़ है की सैमसंग एक बार फिर से ग्राहकों को लुभाने के लिए एक नए मॉडल के साथ आ रही है।
अगर हम इस फोन के लुक की बात करे तो यह देखने में बेहद ही शानदार है। यह स्मार्टफोन इनफिनिटी नॉच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। फोन की नॉच की शेप ‘यू’ होगा या ‘वी’ यह अभी फोटो में साफ नहीं हो पाया है। वहीं फोन का बैक पैनल पर काफी हद तक हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy A50s स्मार्टफोन जैसी ही है। फोन को कंपनी प्रिज़म कट डिजाईन पर बना रही है। शुरूआती दौर में यह फोन ब्लैक या ब्लू कलर में उलव्ध होगा।
MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे
जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…
whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…
Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों
Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स