Home मोबाइल एंड्राइड इस धमाकेदार ऑफर के साथ Kodak XPRO 4K LED स्मार्ट टीवी भारत...

इस धमाकेदार ऑफर के साथ Kodak XPRO 4K LED स्मार्ट टीवी भारत में हुआ लॉन्च !

इस फेस्टिवल सीजन में अगर आप भी अपने घर टीवी लाने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है। जी हां टीवी की दुनिया में कोडक अपना एक अलग पहचान बना ली है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि कोडक भारतीय बाज़ार में अपने कम दामो की वजह से पकड़ बनाई हुई है। शायद यही वजह है की लोग इस टीवी को खरीदने के लिए इंतज़ार करते है। कम दामों में बेहतर क्वालिटी के साथ Kodak कंपनी का टीवी आपके लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है। तो चलिए जानते है इस टीवी में क्या खास मिलेगा…

कोडक ने स्मार्ट टीवी किया लॉन्च Kodak XPRO 4K LED

कोडक ने भारत में तीन नए एलईडी स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। इस सीरीज को कोडक एक्सपीआरओ के नाम से जाना जाता हे। ये मॉडल्स Kodak 43 4KXPRO, Kodak 50 4KXPRO और Kodak 55 4KXPRO हैं। कंपनी ने अपने तीनो मॉडल में 4K पैनल के मार्साकिट में उतारा है। हालंकि शुरूआती दौर में इस टीवी को आप सिर्फ ऑनलाइन स्टोर से ही खरीद सकते है।

Kodak XPRO 4K LED कीमत क्या है?

आपको बता दे की कोमप्न्य ने तीनो मॉडल को तीन आकारों में पेश की है। अगर इस टीवी की कीमत की बात करे तो 43 इंच पैनल वाला कोडक 43 4KXPRO 22,499 रुपये में उपलब्ध होगा। जबकि 50 इंच पैनल के साथ कोडक 50 4KXPRO की कीमत 27,999 रुपये है. वहीं 55-इंच 4K पैनल के साथ कोडक 55 4KXPRO की कीमत 31,999 रुपये बताई जा रही है।

Kodak XPRO 4K LED टीवी के फीचर्स

Image result for कोडक XPRO 4K LED स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च
  • कोडक अपने इस सीरीज को 4K वरिएन्त के साथ उतार रही है।
  • रिज्यॉलूशन 3840 x 2160 पिक्सेल है।
  • पैनल में 500000: 1 का कंट्रास्ट अनुपात है।
  • इसमें HDR 10 सपोर्ट भी है।
  • ए 53 क्वाड-कोर सीपीयू पर आधारित है।
  • 43-इंच में LG का पैनल और 50 और 55-इंच में सैमसंग का पैनल दिया गया है।
  • 1GB रैम और 8GB स्टोरेज दी गई है।
  • 24 वॉट की ऑडियो यूनिट दिया गया है।
  • टीवी एंड्रॉइड 7.1 ओएस पर चलेंगे ।
  • ये लेटेस्ट 4K TV मॉडल्स ओपन सोर्स एंड्रॉयड 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे।
  • इन टीवी मॉडलों में YouTube के लिए 4K कंटेंट प्लेबैक का भी सपोर्ट मिलेगा।
  • HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट, WiFi और RJ45 इथरनेट पोर्ट दिया गया है।
  • हालांकि टीवी में कुल 48 भाषाओं का विकल्प भी मिल जायेगा।

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों