Home टेक्नोलॉजी Kia Seltos आज भारत में हुई लॉन्च, कीमत जानकर दंग रह जायंगे...

Kia Seltos आज भारत में हुई लॉन्च, कीमत जानकर दंग रह जायंगे !

ऑटोमोबाइल सेक्टर में कार की डिमांड बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए भारतीय बाजार में Kia Motors अपनी सबसे चर्चित एसयूवी Seltos को 22 अगस्त को लॉन्च करने जा रही हो। हालंकि भारतीय बाज़ार में उतारने से पहले इस कार को ‘साउथ कोरिया’ में लॉन्च कर दिया है। हालांकि लॉन्च से पहले ही इस कार की बुकिंग शुरू कर दी गई थी।

आज होगी लॉन्च

Image result for किआ सेल्टोस लांच

काफी लम्बे समय का इंतज़ार ख़त्म होने जा रहा है. अभी तक का सबसे दमदार कार माना जा रहा है. किआ सेल्टोस को तीन इंजन विकल्प में उतारा जायेगा। इनमे से 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड GDI पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। साथ ही ये सभी इंजन बीएस-6 नॉर्म्स में होंगे। जानकारों की माने तो इस कार की शुरूआती कीमत साउथ कोरिया वाले मॉडल से कुछ कम होगी क्योकिं इसके इंजन में पावर कपैसिटी कम है। लॉन्च से पहले कंपनी ने खुलासा किया कि इस कार की प्री बुकिंग में 6,046 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं।

फीचर्स की संख्या काफी ज़्यादा है

Image result for किआ सेल्टोस लांच

कंपनी ने इस कार को बेहद ही आचे से डिजाईन किया है। यह कार उनलोगों को काफी पसंद आने वाला है, जिनको लेटेस्ट technology से प्यार है। इस कार मे ब्ल्यूटूथ केनक्टिविटी, फॉलो मी होम हैडलैंप्स, टिल्ट को टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग अडज्स्ट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडिया कंट्रोल्स दिए गए है। साथ ही ABS के साथ EBD और 06 एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिल जाएंगे। इलेक्ट्रॉनिक कण्ट्रोल सिस्टम , वाहन कण्ट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और एक ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर जैसे फीचर दे कर कंपनी इसको सबसे अलग रूप दी है। वही इस कार में साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया गया है।

माइलेज

Related image

आपको जानकर हैरानी होगी की कामनी ने इस कार की माइलेज बढ़ाने के लिए एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया है। इस तकनीक की सहायता से एक सेकेंड में 500 बार गियर शिफ्ट की मॉनिटरिंग करेगी। एक्टिव शिफ्ट कंट्रोल (ASC) नाम की इस तकनीक का इस्तमाल करके कार को एक अलग रंग देने का प्रयास किया गया है।

स्टाइल के लिहाज़ से है खास

स्टाइल की लिहाज से बात की जाये तो यह कार लोगो को खूब लुभाएगा। इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप और एलईडी टेललैंप दी गई है। व्हील की बात की जाये तो इस कार में कंपनी 17-इंच के अलॉय व्हील दे रही है। सेफ्टी की बात करे को kia मोटर इसके साथ कत्याई समझौता नहीं करती है। इसी वजह से इस कार में कुल 06 सेफ्टी बैग दी गयी है। साथ ही ड्राइविंग के हिसाब से यह कार एक बेहद एक्सपीरियंस दे सकती है। ड्राईवर इस कार को एंड्राइड मोबाइल की मदद से भी कण्ट्रोल कर सकता है। वहीं इस कार में रिमोट की मदद से आप ac को कण्ट्रोल कर सकते है। साथ ही स्पीड लिमिट को भी एंड्राइड मोबाइल से सेट किया जा सकता है। दुनिया की kia पहली ऐसी कार है जिसमे एयर purifiers की सुविधा दी गयी है।

Kia Seltos Price

kia Seltos की कीमत 9.69 लाख से लेकर 15 लाख तक राखी गयी है.

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों