Home एप्स इन यूजर के लिए Android Q को कर दिया गया लॉन्च, जानिए...

इन यूजर के लिए Android Q को कर दिया गया लॉन्च, जानिए इसमें क्या है खास !

Android Q Update: टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर दिन कोई न कोई बदलाव देखने को मिलता रहता है. हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है. हाल में ही गूगल ने अपना एंड्राइड Q BETA वर्जन को लॉन्च कर दिया है. हर साल ही तरह इस साल भी पुरे देश में इस को लेकर इंतजार किया जा रहा है. इस न्यू वर्जन में आपको काफी कुछ नया देखने को मिल सकती है. तो चलिए जान लेते है इस वर्जन में क्या है खास….

Android Q क्या है? (Android Q Update 2019 )

Image result for Android Q क्या है
  • लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का यह एक एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्जन है.
  • यह गूगल का सबसे लेटेस्ट वर्जन वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है.
  • इसमें काफी कुछ नया ऐड किया गाय है.
  • कुछ दिन पहले ही एंड्राइड Q Beta 1 Version लॉच किया है,

जानकारी के लिए बात दे कि Android Q Update beta 3 वर्ज़न न सिर्फ डेवलेपर्स बल्कि आम स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भी उपलव्ध है. यह एंड्राइड वर्शन फिलहाल 21 स्मार्ट फ़ोन में यूज़ किया जा सकता है. Android Q beta 3 वर्ज़न को OTA यानि ओवर द एयर के साथ ही System Image Flash के जरिये भी डाउनलोड किया जा सकता है।

Android Q Update beta 3 को अपने मोबाइल में ऐसे करे अपडेट

Image result for Android Q क्या है

1. सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग ओपन करे

2. सिस्टम में ‘अबाउट फोन’ का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे


3. यहां सबसे नीचे ‘एंडरॉयड वर्ज़न’ मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको पता चल जायेगा की आपके मोबाइल में कोनसा वर्सशन इनस्टॉल है.


4. ‘अबाउट फोन’ में ही एंडरॉयड सिक्योरिटी पैच का ऑप्शन दिया गया है

 
5. अगर आपके फोन में एंडरॉयड क्यू की अपडेट उपलब्ध होगी तो डाउनलोड एंड इंस्टाल का ऑप्शन आएगा।

Android Q Update के नए Features क्या है?

Image result for Android Q क्या है
  1. प्राइवेसी नाद परमिशन

गूगल ने इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android Q में प्राइवेसी पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है. इस वर्ज़न की मदद से आप अपने मन मुताबिक किसी भी APPS को पेर्मिसन दे सकते है. शुरुवाती दौर में आप इसकी मदद से सिर्फ लोकेशन की परमिशन ही पहरा लगा सकते है.

2. शेयरिंग आप्शन

इस ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए आप आसानी से किसी अन्य डिवाइस में Data शेयर कर सकेंगे। इसके लिए कई तरह के शॉर्टकट फीचर मिल जाएंगे. इसके अलावा Camera, Connectivity, Gaming और Neural Network API जैसी सेवाएं भी मिलेंगी।

डार्क मोड

टेक्नोलॉजी की दुनिया में आजकल सभी Apps में Dark Mode का आप्शन दिया जाने लगा है. Android Q ऑपरेटिंग सिस्टम में इस मोड का विकल्प दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Whatsapp Challenge अपने यूजर के लिए लाया ग्रैंड चैलेंज, जाने कैसे करे अप्लाई

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों