फेसबुक सोशल मीडिया पर सबसे मशहूर एप बन गया है। फेसबुक न सिर्फ चाटिंग के लिए बल्कि नए-नए दोस्तों के साथ जुडने का एक अच्छा माध्यम बन गया है। यूजर को ध्यान में रखते हुए फेसबुक आये दिन कए बदलाव करते रहते है। शायद यही वजह है हाल में ही फेसबुक ने अपने यूजर को नई सौगात देते हुए मार्केटिंग का विकल्प दिया था। इस फीचर की मदद से आप घर बैठे किसी भी चीज़ को ऑनलाइन खरीद सकते है। इतना ही नही, यूजर के प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए फेसबुक ने फेस लॉक जैसे तमाम फीचर ले कर आई। वहीं अब खबरे मिल रही है की सिंगल लोगों को ध्यान में रखते हुए फेसबुक ने यह फीचर लॉन्च किया है। तो चलिए जानते है इस फीचर मे क्या मिलेगा आपको….
डेटिंग फीचर पेश
दुनिया की मशहूर एप में से एक नाम फेसबुक का भी शमिल है। आये दिन फेसबुक अपने यूजर के लिए बदलाव करते रहते है। इसी वजह से इन्दिओं फेसबुक अपने नए फीचर को लेकर सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है। मिली जानकारी के मुताबिक फेसबुक ने डेटिंग फीचर पेश करने का फैसला लिया है। हालांकि यह फीचर अमेरिका में में जारी कर दिया गया है। फेसबुक का डेटिंग फीचर मुख्य एप पर मिलेगा लेकिन इसे लोग अपने इंस्टाग्राम से भी कनेक्ट कर सकेंगे।
डेस्कटॉप यूजर्स को नहीं मिलेगा फायदा
डेस्कटॉप यूजर को बड़ा झटका लगा सकता है। जानकारी के अनुसार यह फेतुरे केवल मोबाइल यूजर के लिए उपलव्ध होगा। यह सेवा बिल्कुल मुफ्त है और फेसबुक के साथ ही उपलब्ध कराई जा रही है। डेटिंग एक ऐसी चीज है, जिसे सालों से हमने फेसबुक पर होते हुए देखा है और अब बस हमने इसे और आसान बना दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका हिस्सा बनें। हमने सोचा कि यही सही वक्त है।’
वैसे फेसबुक के डेटिंग सर्विस का फायदा यह होगा कि आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स और फेसबुक फ्रेंड्स में अपनी मैचिंग चुन सकेंगे। भारत में इस फीचर की लॉन्चिंग की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
मुख्य प्रोफाइल से अलग होगी
इस एप के लॉन्चिंग के साथ ही एक बात साफ़ है फेसबुक भी किसी को किसी भी कीमत पर अपने यूजर को निराश नहीं करना चाहते है। माना जा रहा है कि फेसबुक का यह डेटिंग एप लोकप्रिय डेटिंग एप टिंडर को चुनौती देगा। इस डेटिंग सर्विस को चुनेंगे, आपसे एक अलग डेटिंग प्रोफाइल बनाने के लिए कहा जाएगा। इसमें आपको अपने बारे में जानकारी देनी होगी, एक प्रोफाइल फोटो होगी, निजी जानकारी के अलावा कुछ निजी सवालों के जवाब भी शामिल होंगे।