Home टेक्नोलॉजी जानिए साल 2019 की टॉप 10 Best Smart TV Brands,जिन्होंने भारतीय बाज़ार...

जानिए साल 2019 की टॉप 10 Best Smart TV Brands,जिन्होंने भारतीय बाज़ार में मचाया धूम

इस फेस्टिवल सीजन में यदि आप भी अपने घर स्मार्ट टीवी लाना चाहते है. तो यह पोस्ट आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है. इन दिनों मार्किट में कई तरह के ब्रांड कम बजट में स्मार्ट टीवी लेकर आई है. जो 40 इंच स्क्रीन साइज़ के साथ 4K रेज़ोल्यूशन और HDR क्षमता से लैस है,इसके साथ ही आपके लिए ये बेहतरीन विकल्प ,जैसे सैमसंग, सोनी, पैनासोनिक, टीसीएल,एलजी, शाओमी आदि जो दिलचस्प फीचर्स और किफायती प्राइस में आते हैं। तो चलिए जानते है कौन हैं भारत की Best Smart TV Brands 2019 में …

भारत की टॉप 10 Best Smart TV Brands

Sony X85F

Image result for Sony X85F

अपनी किफायती दामो की वजह से यह टीवी सबसे ज्यादा मार्किट में बिकता है। इसलिए सोनी का न Best Smart TV Brands में सबसे पहले आता है, सोनी टीवी के साउंड क्वालिटी का कोई तोड़ नहीं है। Sony X85F 4K रेज़ोल्यूशन के साथ आने वाला बेस्ट स्मार्ट एलईडी टीवी है टीवी को HDMI ARC के लिए सपोर्ट के साथ 4HDMI इनपुट्स दिए गए हैं। इसकी कीमत करीब 32000 रूपए है।

स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन साइज़ :85 इंच
डिस्प्ले टाइप :4K Ultra HD
स्मार्ट टीवी :Smart
स्क्रीन Resolution:3840×2160
पॉवर Consumption:380W

Samsung NU7470

Image result for Samsung NU7470

भारतीय बाज़ार में सैमसंग टीवी हर रेंज में उपलव्ध है। कम रेंज में सबसे पहला नाम Samsung NU7470 स्मार्ट एलईडी टीवी का नाम आता है जिसका स्क्रीन साइज़ 43 इंच है। इस TV में UHD डिमिंग मौजूद है। इस टीवी में अलग से सेटअप बॉक्स लगाने की जरूरत नहीं है। इसकी कीमत 58500 रूपए है।

स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन साइज़ :43 इंच
डिस्प्ले टाइप :Ultra HD LED
स्मार्ट टीवी :Smart
स्क्रीन Resolution :3840×2160

LG

Image result for LG टीवी

भारतीय बाज़ार में LG में 4K टीवी लॉच कर दी है.इस स्मार्ट टीवी को HDR कैपबिलिटीज़का दर्जा दिया गया है। यह TV WebOS पर काम करता है। शुरुआती कीमत करीब 41900 रूपए है।

स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन साइज़ :43 इंच
डिस्प्ले टाइप :Ultra HD 4K LED
स्मार्ट टीवी :Smart
स्क्रीन Resolution :3840 x 2160

Panasonic 

Image result for Panasonic   टीवी

बाज़ार में Panasonic TH-43EX480DX 43 इंच का LED स्मार्ट टीवी मौजूद है। यह ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है। हालंकि इस टीवी के रेटिंग काफी ज्यादा है, यह स्मार्ट टीवी HDR सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही इसमें 3 HDMI पोर्ट्स दिए गए हैं, इस टीवी कीमत 48897 रूपए

Noble Skiodo R-32 HD

  • इस स्मार्ट टीवी को अप ऑनलाइन खरीद सकते है.
  • इस टीवी में सिनेमा देखने वालों के लिए जूम फीचरदिया गया है.
  • इसमें 10 वॉट के दो स्पीकर्स हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm का हेडफोन जैक, यूएसबी और एचडीएआई पोर्ट दिया गया है.
  • इस टीवी की कीमत 8,499 रुपये है

BPL T32BH3A

Image result for BPL T32BH3A

यह टीवी 32 इंच से लेकर 46 इंच तक उपलव्ध है। इसमें दो एचडीएमआई पोर्ट मिलेंगे साथ ही इस टीवी में इसमें 16 वॉट का स्पीकर दिया गया है. हालांकि अभी इस टीवी को सिर्फ ऑनलाइन ही ख़रीदा जा सकता है इंडिया के Best Smart TV Brands में से एक इस टीवी की कीमत- 9,499 रुपये है।

Micromax

Related image

मोबाइल फ़ोन में अपना पैर ज़माने के बाद अब micromax टीवी ब्रांड के दुनिया में कदम रखने जा रही है। हाल में ही इस ब्रांड ने भारतीय बाज़ार में एक स्मार्ट टीवी लॉच करके ग्राहकों को चौका दिया है। बता दे की माइक्रोमैक्स के इस 32 इंच वाले टीवी में आईपीएस पैनल लगा है। इसमें 24 वॉट का स्पीकर मिलेगा। कीमत करीब 25000 रूपए।

MI TV

चीनी मोबाइल कंपनी शिओमी ने भारतीय बाज़ार में धमाका मचा दिया है। हाल में ही इस ब्रांड ने एक किफायती दाम में एक स्मार्ट टीवी लॉच करके सबको चौका दिया है। जानकारी के मुताबिक यह टीवी OS पर काम करता है। यह OS टीवी शोज़ और ऑनलाइन सर्विसेज के साथ आता है। इसका रिमोट देखने में काफी अच्छा और सुंदर है, वहीं कीमत की बात करे तो ₹39999 है। Best Smart TV Brands के साथ ही शिओमी बेस्ट स्मार्टफोन कंपनी भी है।

iFFalcon 

यह एक फुल HD TV है। इसमें माइक्रो डिमिंग फीचर मौजूद है। इस टीवी को आप अपने स्मार्ट मोबाइल के साथ जोड़ सकते है. मतलब यह कि आप अपना सारा काम इस टीवी में कर सकते है. टीवी में T-कास्ट ऐप भी मौजूद है। एक वेबसाइट की माने तो इस टीवी की कीमत 23990 रूपए बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें: साल 2019 की कौन सी कंपनी है, भारत की टॉप 10 Air Conditioner Brand, जानिए

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों