Home Blog

जानें Whatsapp Web यूजर कैसे करें अपने अकाउंट में फिंगर प्रिंट लॉक इनेबल !

0
Whatsapp Web

Whatsapp Web एक ऐसा नाम जिसके दीवाने हर कोई है। देश ही नही बल्कि विदेशो में यह एप खुद चलन में है। हर कोई इस एप को इस्तेमाल कर रहा है। इसी वजह से आये दिन Whatsapp नए फीचर्स और अपडेट ला रहा है। अपने यूजर को लुभाने और बेहतर अनुभव देने के लिए कंपनी दिन-रात एक कर के नई फीचर ला रही है। जानकर हैरानी होगी कि अब इसके करीब 1 बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हो गए हैं।

Whatsapp ने एंड्राइड यूजर को दिया बड़ा तौहफा

Related image

Whatsapp Web: जैसा की हम सब जानते है कुछ ही सालो में Whatsapp ने एक नया मुकाम हासिल किया है। चैट मैसेजिंग सर्विस से कहीं बढ़कर और जगहों पर अपने कदम बढ़ा रहा है। अब यह प्लेटफार्म सिर्फ दोस्त तक ही सिमित नही रहेगी, जानकरो की माने तो यह प्लेटफार्म बिजनेस मैन के लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है। इसके साथ ही नए स्टार्टअप को आगे बढ़ने में भी मदद करेगा। इसके लिए वॉट्सऐप ने अपना एक अलग बिजनेस ऐप भी लॉन्च किया है। इसमें ढेरों बिजनेस टूल्स मौजूद हैं। इसकी मदद से आप कम पैसे में अपने बिज़नस को एक अच्छा आकर दे सकते है। वहीं अब खबरें आ रही है कि वॉट्सऐप ने गुरुवार को ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए फिंगरप्रिंट लॉक का लॉन्च अनाउंस कर दिया है। यह एप एंड्राइड यूजर के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है।

एंड्राइड यूजर को मिला फिंगरप्रिंट लॉक..

हाल में ही वॉट्सऐप ने बिज़नस एप को लॉन्च किया था। जिसके बाद से वॉट्सऐप यूज करने वालों की तादाद बढ़ी। वहीं अब ड्रॉयड यूजर्स के लिए फिंगरप्रिंट लॉक का लॉन्च अनाउंस कर दिया है। इसके साथ ही फेसबुक की ओनरशिप वाला यह ऐप यूजर्स के लिए आखिरकार बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का विकल्प लेकर आया है, जो iPhone यूजर्स के लिए इस साल फरवरी से ही उपलब्ध था।

नहीं दिखेंगे नोटिफिकेशन

Image result for Whatsapp ऐंड्रॉयड यूजर्स को मिला फिंगरप्रिंट लॉक फीचर

Whatsapp Web: इस फीचर की मदद से एंड्राइड यूजर अपने फोन की तरह ही अपने whatsapp पर भी सिक्यूरिटी लॉक लगा सकते है। हालांकि आईफोन यूजर्स को वॉट्सऐप अनलॉक के लिए टच आईडी और फेसआईडी दोनों का ऑप्शन मिलता है। मतलब साफ़ है की पहले से ज्यादा whatsapp यूजर अपने अकाउंट को सिक्योर रख सकते है।

ऐसे इनेबल होगा फीचर

Image result for Whatsapp ऐंड्रॉयड यूजर्स को मिला फिंगरप्रिंट लॉक फीचर

इस फीचर के बारें में वॉट्सऐप की ओर से जानकारी शेयर की गई है। यूजर को इस फीचर के लिए सबसे पहले अपने ऐंड्रॉयड डिवाइस पर ऐप ओपन कर उसकी सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद अकाउंट, उसमें प्रिवेसी और फिंगरप्रिंट लॉक सिलेक्ट करना होगा। यहां Unlock with fingerprint option को इनेबल करने के बाद फिंगरप्रिंट कन्फर्म करना होगा और फिर फिंगरप्रिंट कन्फर्म करने का विकल्प दिख जाएगा। जानने के लिए जुड़े रहे टेकहन्डरेड के साथ

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

0
MWC

जियोनी ए1 और ए1 प्लस

Image result for जियोनी ए1 और ए1 प्लस

MWC: मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में जियोनी ए1 और ए1 प्लस पेश कर सकती है। हालांकि इस फोन के फीचर की बात करें तो इसमें 5.5-इंच की स्क्रीन, 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी कार्ड स्लॉट जैसे कई फीचर दिए गए है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 16-एमपी सेल्फी और 13-एमपी रियर कैमरा दिया गया है। फोन को दमदार बेक अप देने के लिए इसमें 4,010 एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

मोटो जी5 और जी5 प्लस

moto-g5-plus-feature

MWC: इस इवेंट के दौरान मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस को भी लॉन्च किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार मोटोरोला मोटो जी5 5-इंच और जी5 प्लस 5.2-इंच की स्क्रीन पर लॉन्च हो सकता है। प्रोसस्स्सर के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्ननैपड्रैगन 430 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। तो वहीं जी5 प्लस स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर काम कर सकता है। सेल्फी के लिए मोटो जी5 में 13-एमपी रियर व 5-एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। तो वहीं मोटो जी5 प्लस में 12-एमपी रियर व 5-एमपी का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।

Realme X2

Image result for Realme X2
  • हाल में ही Realme X2 को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ मार्किट में उतारा गया है।
  • हालांकि इस नए फोन की कीमत 1799 युआन यानी कि करीब 18500 रुपये बताया जा रहा है।
  • जबकि 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले फोन की कीमत 16,000 रुपये के आस पास है।
  • फोन में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है।
  • स्क्रीन को प्रोटेक्टिव बनाने के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट दिया गया है।
  • वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 618 जीपीयू मौजूद है।
  • इसे ColorOS 6.1 पर पेश किया जा सकता है।
  • वहीं फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स मौजूद हो सकते हैं।

एलजी जी6

Image result for एलजी जी6

MWC: टेक्नोलॉजी की दुनिया में एलजी भी अपने दमदार फोन के लिए जाना जाता है। एलजी देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी अपने प्रोडक्ट को लौंच करता रहता है। खबरों की माने तो कंपनी इस इवेंट के दौरान जी6 मॉडल को पेश कर सकती है। यह फोन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस होगा। प्रोसेसर के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। एलजी जी6 में फिंगिरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी जैसे कई फीचर मौजूद है।

Nokia 9 PureView

Image result for Nokia 9 PureView
  • Nokia लीक जानकारी के अनुसार इस फोन में साइड्स पर बेजल्स ना के बारबार इस्तेमाल किया गया है।
  • फोन के नीचे साइड में स्लिम बॉडी का इस्तेमाल या लुक दिया गया है।
  • टॉप पर थोड़े मोटे बेजल हैं। लीक जानकारी में यह भी कहा गया है कि फोन के रियर कैमरा एक साथ 4 कैमरा है जबकी 1 कैमरा अलग से दिया गया है।
  • हालांकि सेल्फी कैमरे को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं किया गया है।



जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

0
Reliance Jio

Reliance Jio: जियो के आ जाने से बाकी टेलिकॉम कंपनियों को बड़ा झटका लगा था। लेकिन बीते दिनों जियो ने ही अपने यूजर को झटका दे दिया। जिसके बाद से जियो यूजर में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है। लेकिन मार्किट में अभी भी कई ऐसे ग्राहक मौजूद है जो जियो यूज करने के लिए लगातार नए सिम ले रहे हैं। इसके वेलकम ऑफर के तहत भारत में सभी 4जी स्मार्टफोन कस्टमर इसके लिए योग्य हैं। हालांकि जियो नेटवर्क से दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर्स पर आउटगोइंग कॉल के लिए 6 पैसा प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जा रहा था. इसको लेकर काफी यूजर ने सिम बदल लिया, तो किसी ने अपना नंबर दुसरे टेलकॉम में बदलवा लिया. वहीं अब खबरे अ रही है की जियो ने अपने प्लान में भारी फेर बदल किया है. तो चलिए जानते है जियो के प्लान के बारे में..

75 रुपये का प्लान: एलन से पहले जहां जियो फोन यूजर को 49 रुपये का प्लान मिलता था. वहीं अब यूजर को ऑल इन वन प्लान के तहत 75 रुपये का प्लान लेना होगा. इस प्लान में यूजर को 1GB की जगह 3GB डाटा दिया जा रहा है. वहीं जियो टू जियो कॉलिंग पूरी तरह से फ्री है और यदि दूसरे नेटवर्क पर आप कॉल करते हैं तो 500 मिनट की कॉलिंग दी जाएगी।

reliance-jio-8-all-in-one-plans-for-jio-phone-user-and-4g-smartphone-users

125 रुपये का प्लान: इसमें यूजर को 14जीबी डाटा मिलता है. हालांकि इसकी वैलिडिटी सिर्फ 28 दिन की है. कालिंग के लिए इसमें यो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री है और दूसरे नेटवर्क पर 500 मिनट की कॉलिंग दी जा रही है  

155 रुपये का प्लान: यह प्लान भी 28 दिनों के लिए ही वैध है और इसमें भी 500 मिनट दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग मिलती है। जबकि जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री है। इसमें दूसरों से अलग यह है कि आप हर रोज 1 जीबी डाटा का उपयोग कर सकते हैं।

185 रुपये का प्लान: यह प्लान उन लोगों के लिए बेहतर हैं जो डाटा का इस्तेमाल ज्यादा करते है. इस प्लान में यूजर को हर रोज 2जीबी डाटा दिया जाता है। यह प्लान 28 दिनों के लिए वैध है . साथ ही दूसरे नेटवर्क के लिए 500 मिनट की कॉलिंग दी जाती है।

प्लान 4जी स्मार्टफोन के लिए

reliance-jio-8-all-in-one-plans-for-jio-phone-user-and-4g-smartphone-users

222 रुपये का प्लान: यह प्लान उन यूजर के लिए उपलव्ध है जिनके पास एंड्राइड स्मार्ट फोन मौजूद है. इस पालन के तहत 2 जीबी डाटा हर रोज मिलेगा और इसकी वैधता 28 दिनों की है। इसके साथ ही जियो टू जियो कॉलिंग अनलिमिटेड फ्री है और दूसरे नेटवर्क के लिए आपको 1,000 मिनट दिया जाएगा।

अतिरिक्त कॉलिंग के लिए क्या है प्लान

reliance-jio-8-all-in-one-plans-for-jio-phone-user-and-4g-smartphone-users

Reliance Jio: जियो से दुसरे नेटवर्क पर आप ज्यादा बात करते है, तो उसके लिए आपको अतिरिक्त प्लान लेना होगा. इसके लिए कंपनी ने 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के टॉप अप वाउचर दिया है। 10 रुपये वाले प्लान में दूसरे नंबर पर 124 मिनट कॉलिंग दी गई है।

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

0

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए आती है। वहीं अब खबर आ रही है कि whatsapp कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए अब एक नई सर्विस देने जा रही है। इस सर्विस उन लोगों की जो वॉट्सएप पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि whatsapp में इस फीचर का इस्तेमाल बहुत ही कम लोग कर रहे हैं लेकिन, इस फीचर को बहुत जल्दी आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। तो चलिए जानते है इस फीचर के तहत यूजर को क्या सुविधा मिल सकता है।

वॉट्सएप पेमेंट्स फीचर

Image result for Whatsapp का ये नया फीचर Paytm को टक्कर देने के लिए काफी है...

Whastapp: मिली जानकारी के मुताबिक इस फीचर को फिलहाल एंड्रॉयड बीटा वर्जन एप के लिए उपलव्ध करवा दिया गया है। इस तरह का फीचर हर UPI (Unified Payments Interface) आधारित पेमेंट एप में होता है। अभी इस तरह के फीचर गूगल तेज़, phonePe, पेटीएम जैसे पेमेंट एप में देखा गया है। इसकी मदद से यूजर QR कोड स्कैन कर अपना UPI ID डाल सकता है और पेमेंट को ट्रान्सफर कर सकता है। हालांकि पैसे को ट्रान्सफर करने के लिए whatsapp में UPI ID का होना जरुरी है। इस फीचर की मदद से वॉट्सएप यूजर्स अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में से किसी भी UPI यूजर से पैसे मंगवा सकता है।

कैसे करेगा काम..

Representational Image

Whastapp: इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा..

  • सबसे पहले यूजर को Settings> Payments > New Payment ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद यहां एक ऑप्शन आएगा जिसमें UPI ID या फिर स्कैन QR कोड स्कैन करने का ऑप्शन है।
  • हालांकि इस फीचर की मदद से आप किसी को पैसे भेज भी सकते है, साथ ही किसी भी इंसान से अपने अकाउंट में पैसे मंगवा सकते है।
  • हालांकि, पेमेंट रिक्वेस्ट 24 घंटों के लिए ही वैलिड है. इसलिए टाइम लिमिट का ध्यान रखना होगा।
  • एक बार रेकुस्ट भेजने के बाद आपके बैंक आकोउंत में पैसे ट्रान्सफर कर दिया जाता है।
  • वॉट्सएप इसके बाद पेमेंट रिक्वेस्ट की एक लिस्ट दिखाएगा और पेमेंट सेटिंग्स, रिक्वेस्ट स्टेटस आदि सब कुछ देगा।

वॉट्सएप पेमेंट सवालों के घेरे में..

Image result for Whatsapp का ये नया फीचर Paytm को टक्कर देने के लिए काफी है...

Whastapp: जब इस फीचर को लॉन्च किया गया था तब से यह सवालों के घेरे में था। बताया गया था कि इसमें UPI के सारे फीचर्स नहीं थे। लेकिन कंपनी ने इसमें काफी कुछ बदलाव करके इसको काफी बेहतर बनाया गया। पेमेंट मोड अभी भी बीटा टेस्टिंग पर है। फिलहाल वॉट्सएप का ये नया फीचर इसे कई UPI पेमेंट एप्स जैसा बना देगा और अगर सिर्फ भारत की बात करें तो ये यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

0

Whatsapp सोशल मीडिया पर सबसे मशहूर एप्स में एक नाम वॉट्सऐप का भी शामिल है। हालांकि इनदिनों सोशल साईट पर इस से मिलते-जुलते नाम वाले कई फर्जी ऐप्स भी देखने को मिल रहे है।ये ऐप्स यूज़र की पर्सनल डाटा या जानकारी को किसी थर्ड-पार्टी के साथ साझा कर रही है। जिससे यूजर की प्राइवेसी में सेंध लग रहा है। अपने यूजर को यह आये दिन तरह तरह के बदलाव करती रहती है। लेकिन खबरे आ रही है कि इंटरनेट पर एक फर्जी वॉट्सऐप ऐप को देखा गया है। इस एप्स का नाम WhatsApp Plus बताया जा रहा है। तो जरा संभल कर आप अपने फोन में इसका का इस्तेमाल करें। आज हम आपको कुछ ऐसे ही एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको डिलीट करके आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते है।

सवालों के घेरे में प्ले स्टोर : whatsapp-app-for-data-safety

जानकारी के लिए बता दें कि समय-समय पर स्टोर कई ऐसे एप्स को डिलीट करता रहता है, जिसे यूजर की प्राइवेसी को खातर हो। लेकिन इसके वाबजूद खबरे मिल रही है की अभी भी प्ले स्टोर पर ऐसे एप्स मौजूद है। हालांकि गूगल समय-समय पर ऐप्स हटाता भी है, लेकिन डेवेलपर्स और पब्लिशर्स अपने ऐप्स को अलग-अलग नाम से कई नए तरीके ढूंढकर इसे गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड करते रहते हैं।

यूजर को लगा बड़ा झटका : whatsapp-app-for-data-safety

Image result for WhatsApp यूज करते हैं तो आप

आजकल हर एक इन्सान इसका इस्तेमाल करता है। ऐसे में जाहिर है कि अपने पर्सनल चैट या मेसेज आप किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहेंगे। लेकिन कई तरह के ऐप्स हैं जो वॉट्सऐप की सभी पेर्सोंल डाटा को किसी तीसरे पार्टी के साथ साझा करती है। हम में से कई ऐसे यूजर है जिनके मोबाइल में WhatsApp के अलावा कई ऐसे एप्स मौजूद है जिनका इस्तेमाल करना कतारनाक साबित हो सकता है। WhatsApp Plus, WhatsApp Gold ये ऐसे ऐप्स हैं जो अब भी कई वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। ये ऐप फर्जी हैं और इन्हें जैसे ही आप अपने फोन की परमिशन देते है, वैसे ही ये सारे पर्ऐसनल डाटा को सेव कर लेता है।
कंपनी यही सलाह देती है कि WhatsApp की तरफ से नॉर्मल यूजर्स के  लिए WhatsApp ऐप है और बिजनेस यूजर्स के लए WhatsApp Business एप्स का इस्तेमाल करें।

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स !

0

Mobile Usage: टेक्नोलॉजी की दुनिया में स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल हर कोई करता है। ऐसे में जाहिर है इसके कुछ साइड इफ़ेक्ट भी होंगे।आजकल बढ़ते तकनीक को देखते हुए स्मार्ट फ़ोन कई ऐसे फीचर ले कर सामने आ गयी है, जिसके कारण हमलोग फोन के आदि हो गए है। हम चाह कर भी इस लत को छुड़ा नहीं पाते है। लेकिन आज जो हम बताने जा रहे है वो सुनकर स्मार्ट फ़ोन के आदि हुए इन्सान को बड़ी राहत मिल सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक गूगल ने ऐसी ही लत को छुड़ाने के लिए कई सारे एप्स को लॉन्च किया है। तो चलिए जानते है।

गूगल ने यूजर को दिया तौहफा

Image result for Google ने मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए"

Mobile Usage: बता दें कि अमेरिकी टेक कंपनी Google ने Digital Wellbeing के नाम से एक एप्स लॉन्च किया है। इस एप की मदद से आप अपनी आदतों में सुधर कर सकते है। बताया जा रहा है कि इस एप की सहायता से मोबाइल उसे करने की लत से राहत मिल सकता है। ये ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर आ गए हैं, लेकिन इन्हें आप अभी सीधे तरीके सर्च करके डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। डाउनलोड करने का तरीका आपको बाद में बताएंगे, पहले इन ऐप्स के बारे में जान लें। 

Digital Wellbeing

Image result for Google ने मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए"

Mobile Usage: हालांकि गूगल ने इस एप को पिछले साल I/O डेवेलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान लॉन्च किया गया था। समय के साथ इस एप में कई लेटेस्ट फीचर को जोड़ा गया। अब कंपनी ने कुछ एक्स्पेरिमेंटल ऐप्स तैयार किए हैं और इनका मकसद यूजर्स को अपने स्मार्टफोन को बेहतर तरीके समझने और स्क्रीन टाइम को कम करने में मदद कर सकते है। जारी एक रिपोर्ट की माने तो गूगल ने एक साथ 5 लॉन्च किया है। हालांकि इस एप का वही यूजर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनके फोन में Android 8.0 Oreo या एंड्राइड 9 पाई होगा।

5 एप्स के नाम कुछ इस प्रकार है

  • Unlock Clock
  • We Flip
  • Post Box
  • Morph
  • Desert Island
Image result for Google ने मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए"
  • उपर बताए गए सभी एप्स को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। अब देखना दिलचस्प होगा की यह एप लोगों को कितना पसंद आएगा। हालांकि शुरूआती दौर में इस एप को एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर लॉन्च किया गया है।

LG’s TV: LG के इस शानदार टीवी को देखकर आपकी आँखे फटी की फटी रह जाएंगी

0
LG's TV

LG’s TV: भले ही बाज़ार में तमाम टीवी ब्रांड मौजूद है, लेकिन LG टीवी की दुनिया में एक अलग ही पहचान बनाए हुए है। LG अपने डिस्प्ले के लिए देश ही नहीं बल्कि पुरे दुनिया में नाम कमा चूका है। जब भी टीवी लेने के बारें में सोचते है, तो पहला नाम LG का ही दिमाग में आता है। फेस्टिवल सीजन को देखते हुए बेहतरीन डिसप्ले के साथ एलजी ने अपने नए सी9 ओएलईडी टीवी को भारत में लॉन्च किया है। इस टीवी के आ जाने से सैमसंग, और बाकी ब्रांड को बड़ा झटका लग सकता है। तो चलिए जानते LG के इस टीवी में क्या खास फीचर मिल सकता है।

LG सी9 ओएलईडी टीवी

lg-c9-oled65c9-tv-review-in-hindi

LG’s TV: मिली जानकारी के अनुसार हाल में ही एलजी ने अपने नए सी9 ओएलईडी टीवी को भारत में लॉन्च किया है। शुरूआती दौर में इस टीवी को 3 अलग-अलग साइज़ में उतारा गया है। ये टीवी 55 इंच, 65 इंच और 77 इंच की स्क्रीन के साथ उपलब्ध है। हालांकि सारे मॉडल के कीमत अलग-अलग है। बता दें कि 65 इंच वाला LG C9 OLED65C9 वाले मॉडल की कीमत लगभग 2,35,000 रुपये बताया जा रहा है।

डिजाइन

lg-c9-oled65c9-tv-review-in-hindi
  • LG का यह टीवी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ लैस है।
  • LG C9 OLED65C9 टीवी देखने में काफी ज्यादा शानदार है।
  • हालांकि इसकी मोटाई 3.9 एमएम है लेकिन यह बीच में थोड़ा मोटा लगता है अन्यथा कोने तो 7 एमएम के एक फोन के मुकाबले भी आधा है।
  • इसके पीछे का पैनल मैटल से डिजाईन किया गया है।
  • इस टीवी को देखने के बाद आप सरे ब्रांड के टीवी को भूल जाएंगे।
  • टीवी के बेक साइड में सारे पोर्ट दिए गए है।
lg-c9-oled65c9-tv-review-in-hindi
  • हालांकि आप इस टीवी को स्टैंड के साथ साथ दीवार पर ही टांग सकते है ।
  • स्टैंड टीवी से थोड़ी दूर तक निकलता है और इसमें से केबल निकादिवारपर लने की जगह भी दी गई है।
  • वजन की बत करें तो यह टीवी ज्यादा वजन का है, इससे आप टीवी को टेबल पर रखंगे तो गिरने का डर नहीं है।
  • यदि आप वॉल माउंट करना चाहें तो वह भी दिया गया है।
  • टीवी में कनेक्टिंग पोर्ट्स दाई ओर मिलेंगे।

डिस्प्ले

lg-c9-oled65c9-tv-review-in-hindi
  • इस टीवी के फ्रंट साइड में सिर्फ स्क्रीन का इस्तेमाल किया किया गया है।
  • टीवी में पॉवर ओं करने के बाद टीवी के निचे एक ब्लू कलर की लाइट जलती है।
  • ऐसे में आपको कहीं से कोई डिस्ट्रेक्शन नहीं मिलेगा।
  • कुल मिलकर यह टीवी आपको बेहद ही शानदार लुक प्रदान करता है।
  • क्वालिटी की बात करें तो यह टीवी एक अच्छी क्वालिटी के साथ मार्किट में उतारा गया है
  • LG C9 OLED65C9 में कंपनी के ही α9 जेनरेशन 2 पिक्चर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
lg-c9-oled65c9-tv-review-in-hindi
  • 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।
  • इस टीवी में कंपनी ने वर्चुअल 5.1 चैनल सराउंड साउंड दिया है।
  • टीवी के साथ नेटफ्लिक्स, हॉट स्टार, अल्ट बालाजी, अमेज़न प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे ऐप पहले से इन बिल्ट हैं।

Facebook’s new feature: फेसबुक के इस नए फीचर से घर बैठे कमा सकते हैं पैसे, जानें कैसे ?

0
Facebook's new feature

Facebook’s new feature: वर्तमान युग तकनीकी से भरा पड़ा है. कंप्यूटर, मोबाइल से लेकर कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीज़े हर किसी के जीवन में अहम भूमिका निभा रही है. यह कहना गलत नहीं होगा की इन चीजों के अलावा सोशल मीडिया एक-दूसरे से जोड़ने का सबसे अच्छा माध्यम बन गया है. आये दिन सोशल मीडिया पर कई ऐसे खबरे भी चलती है, जिसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है. दुनियाभर में मशहूर सोशल नेटवर्किंग साईट यानि कि फेसबुक आए दिन यूजर के लिए बदलाव करती रहती है. कई बार फेसबुक विवादों से भी घिर गया था. फेसबुक पर आरोप लगाया गया था कि कंपनी ट्रेंडिंग के साथ किसी खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए छेड़ छाड़ कर रही है. लेकिन इस आरोप के बाबजूद यूजर पर कोई खास प्रभाव न पड़ा.

फेसबुक News टैब लॉन्च

Facebook’s new feature: सोशल मीडिया की दुनिया में सबसे प्रचलित व प्रसिद्ध फेसबुक आये दिन विवादों के घेरे में आ रही है. आधुनिक जगत में आज हर कोई फेसबुक का कसी न किसी रूप में इस्तेमाल कर रहा है.कुछ महीने पहले The Wall Street Journal की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि फेसबुक ने इस नए न्यूज टैब के लिए न्यूज ऑर्गनाइजेशन से बात चित कर रही है. फेसबुक ने अपने न्यूज टैब के लिए लाइसेंस कॉन्टेंट के लिए न्यूज पब्लिशर्स को पैसे की भी बात चित हो रही है. साथ ही बता दें कि आने वाले समय में फेसबुक इस एप को लॉन्च कर सकती है. जिसके बाद इस टैब में सैकड़ों न्यूज पब्लिशर्स की खबरें दिखेंगी.

फेसबुक ने दी टिप्पणी

Image result for Facebook लॉन्च कर रहा है News Tab

Facebook’s new feature: बढ़ते तह्नोलोग्य को देखते हुए फेसबुक ने बी न्यूज़ को लेकर एक बड़ा स्टेप उठाया है. इसके मुताबिक अब घर बैठे ही एक क्लिक पर आपको देश दुनिया से भरी हर खबरे मिल जाएगी. साथ ही बताया जा रहा है कि ये हाई क्वॉलिटी जर्नलिज्म से जुड़ा होगा. न्यूज़ की दुनिया में यह बहुत बड़ा कदम साबित हो सकता है. साथ ही फेसबुक के सीईओ ने अपने बयान में कहा कि इस स्टेप के लिए हम कई लोगों के साथ पार्टनर्शिप कर रहे हैं ताकि एक ऐसा प्रोडक्ट बना सकें जो हाई क्वॉलिटी जर्नलिज्म को सपोर्ट करेगा

Image result for Facebook लॉन्च कर रहा है News Tab

Facebook’s new feature: उन्होंने कहा, ‘‘ हम पत्रकारों की बनाई हुई खबरें नहीं दिखाएंगे।’’ जुकरबर्ग ने कहा, ‘‘ फेसबुक संभावित रूप से प्रकाशकों के साथ सीधा संबंध रख सकता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी सामग्री उपलब्ध है।’’जानने के लिए जुड़े रहे टेलपोस्ट के साथ 


Samy Informatics: दुनिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्ट TV भारत में होगा लॉन्च, जानें इसकी कीमत !

0
Samy Informatics

Samy Informatics मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया को बढ़ावा देने के लिए भारत की ही एक टीवी कंपनी ने दुनिया का सबसे सस्ता एंड्राइड टीवी लॉन्च किया है। कंपनी ने दावा किया है की यह ब्रांड दुनिया की सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी बेचती है। हालांकि इससे पहले भी यह कंपनी कई स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। दिखने में यह टीवी बेहद ही शानदार है। Tuffen ग्लास के साथ स्मार्ट टीवी लॉन्च किया जा रहा है। ये स्मार्ट टीवी Android पर चलता है और ये 32 इंच का है। तो चलिए जान लेते है क्या कुछ खास है, और इसकी कीमत क्या है।

Samy Informatics

Image result for इस कंपनी ने लॉन्च किया 32 इंच का Smart TV, कीमत 5999 रुपये

इससे पहले डीटेल ने सबसे सस्ती टीवी लॉन्च किया है। इस टीवी में स्क्रीन मिरर और इनबिल्ट वाई-फाई जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्ट टीवी को भारतीय कंपनी Samy Informatics ने तैयार किया है। इस टीवी में 32 इंच का स्क्रीन दिया गया है। इसमें 4.4 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। टीवी को पुरे 3 साल की वारंटी के साथ पेश किया गया है। कीमत की बात करें तो इस टीवी को आप महज 5999 रुपये दे कर अपना बना सकते है। हालांकि स्टोरेज के लिए इसमें 4 जीबी की रैम और 512 एमबी की स्टोरेज दिया गया है। वहीं टीवी में पहले से ही इनबिल्ट फेसबुक व यूट्यूब जैसे बेहदरीन ऐप्स दिए गए हैं।

स्पेसिफिकेशन

  • टीवी में वाइ-फाई, हॉटस्पॉट और साउंड ब्लास्टर जैसे कई फीचर दिए गए है।
  • इसमें 2 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट भी है।
  • 10 वॉट के स्पीकर्स व सैमसंग और एलजी के पैनल दे रही है।
  • बाकी ब्रांड की तरह इस ब्रांड के टीवी में भी आप गेम का आनद उठा सकते है।
  • हालांकि इस व् को अपना बनाने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद सैमी ऐप को डाउनलोड करके खरीदा सकते हैं।
  • टीवी को दमदार स्क्रीन के साथ पेश किया गया है।
  • इसके स्क्रीन में Toughen ग्लास का यूज किया गया है।
  • पेन ड्राइव लगाने के लिए इसमें पोर्ट का इस्तेमाल किया गया है।
  • इस LCD TV को ग्राहक Detel की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से खरीद सकते हैं।

कीमत

Image result for इस कंपनी ने लॉन्च किया 32 इंच का Smart TV, कीमत 5999 रुपये

शुरूआती दौर में इस स्मार्ट टीवी को महज 5599 रुपये में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि मार्किट में इस टीवी को करीब 2 साल पहले से बेचा जा रहा है। इस स्टार्ट अप टीवी कंपनी का कहना है कि ये दो साल से टीवी बेच रहे हैं और जिन कस्टमर्स को टीवी दिया जाता है उनसे पूछ कर उनकी फोटो अपने सोशल मीडिया पर कंपनी अपडेट करती है।

108MP वाला Xiaomi का पहला स्मार्टफोन नवंबर के इस तारीख को होगा लॉन्च !

0
Xiaomi

Xiaomi ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में बहुत ही कम समय में एक अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है।। अपने दमदार मोबाइल की वजह से Xiaomi इन दिनों काफी सुर्खियो में बना हुआ है। हाल में ही Xiaomi ने ब्रांड का पहला 64 MP कैमरे वाला स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro लॉन्च किया था। यह मोबाइल भारतीय बाजार में धमाल मचाने के लिए काफी था। इसकी सफलता तो देखते हुए कंपनी ने Mi CC9 Pro लौंच करने की तैयार में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक यह मोबाइल बाकी फोन से फीचर के साथ-साथ कई मामले में अलग है। इसमें Waterfall Display जैसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। तो चलिए जानते है और क्या खास है इस फोन में।

Mi CC9 Pro

Xiaomi: काफी लम्बे समय से इस फोन को लेकर खबरें सामने आ रही है और अब इस फोन की लॉन्च डेट का भी खुलासा हो गया है। कंपनी ने अपने वेबसाइट पर खुद इस बात का खुलासा करते हुए कहा है कि आने वाले 5 नवंबर को चीन में एक ईवेंट के दौरान कंपनी इस मोबाइल को पेश कर सकती है। ज्सिके बाद से कंपनी द्वारा Mi CC9 Pro स्मार्टफोन अंर्तराष्ट्रीय मार्केट में उतारा दिया जाएगा। इतना ही नहीं इस दिन कंपनी Mi TV 5 Series और Xiaomi Smartwatch को भी लॉन्च कर सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा की यह फ़ोन भारत जैसे देशों में कब उतारा जाएगा।

108 मेगापिक्सल कैमरा

Xiaomi Mi CC9 Pro launch date 5 november 108 mp camera specifications
  • मिली जानकारी के मुताबिक यह फोन दुनिया का पहला ऐसा फोन होगा जिसमे 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
  • फोन में Samsung का ISOCELL Bright HMX सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।
  • हालांकि प्रयाप्त लाइट होने के बाद यह कैमरा शानदार फोटो खींचने में सक्षम है।
  • फोन में सैमसंग द्वारा डिजाईन किया गया नया सेंसर 1/1.33-इंच का इस्तेमाल किया गया है।
  • कैमरे की बात करें तो इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के अलावा इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा।
  • Mi CC9 Pro स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।
  • Mi CC9 Pro में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.4 इंच का HD+ एमोलेड डिस्प्ले होगा।   

स्पेसिफिकेशन

Image result for 108MP वाला Xiaomi
  • Mi CC9 Pro में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.4 इंच का HD+ एमोलेड डिस्प्ले होगा।
  • हालांकि इनबिल्ट सेंसर को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो पाया है।
  • वहीँ फोन को दमदार बेक अप देने के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है।
  • फोन में 20W+ फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट दिया गया है।
  • फोन दिखने में ज्यादा वजह का नहीं है. इस फोन की मोटाई 9mm होगी और वजन 180 ग्राम होगा।
  • इसकी कीमत CNY 19,999 यानि की लगभग Rs 2,00,000 है।
  • लॉन्च के बाद आप इस फोन को Mi स्टोर पर देख सकते है।

परफॉर्मेंस

Image result for 108MP वाला Xiaomi
चिपसेटQualcomm Snapdragon 730G
ग्रैफिक्सAdreno 618
प्रोसेसरOcta core (2.2 GHz, Dual core, Kryo 470 + 1.8 GHz, Hexa Core, Kryo 470)
आर्किटेक्चर64 bit
रैम6 GB

डिस्प्ले

डिस्प्ले टाइपAMOLED
Bezelless_displayYes with waterdrop notch
पिक्सल डेंसिटी403 ppi
स्क्रीन प्रटेक्शनCorning Gorilla Glass v5
स्क्रीन साइज6.4 inches (16.26 cm)
स्क्रीन रेजॉलूशन1080 x 2340 pixels
टच स्क्रीनYes Capacitive Touchscreen, Multi-touch