डुअल पंच-होल डिसप्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा Redmi K30 स्मार्ट फोन !

चीनी टेक कंपनी Xiaomi बहुत ही कम समय में भारत जैसे देश में नाम कमा लिया। अपने दमदार स्कीमार्टफोन की वजह से न सिर्फ भारत बल्कि पुरे देश में एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुआ है। हाल ही में Xiaomi Mi Mix Alpha पेश कर बाकी कंपनी को बड़ा झटका दिया है। जानकारी के मुताबिक यह मोबाइल बाकी फोन से फीचर के साथ-साथ कई मामले में अलग है। वहीं अब Xiaomi ने डबल पॉप-अप कैमरे वाले स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। जिसके बाद इस फोन की सेल काफी ज्यादा बढ़ गई थी। वहीं अब खबर आ रही है कि एक बार Xiaomi अपने स्मार्ट फोन के जरिए भारतीय बाजार में धूम मचाने को तैयार है। इसी के साथ कंपनी ने इस फेस्टिवल Redmi K30 को और भी ताकतवर बनाते हुए इसका एक्सक्लूसिव डिजाईन पेश किया है। आइए जानते है इसके कुश खास फीचर और कीमत के बारे में।

Redmi K30

काफी लम्बे इंतज़ार के बाद कंपनी ने इस फोन से पर्दा उठा दिया है। यह जानकारी कोमप्न्य के खुद जनरल मैनेजर Lu Weibing ने किया है। Redmi K30 की घोषणा करते हुए फोन की एक झलक भी दिखाई जिसमें का फ्रंट पैनल मौजूद था। दिखाए गए झलक के अनुसार इस फोन में पॉप अप कैमरा सेटअप दिया गया है। Redmi K30 डुअल पंच-होल डिसप्ले के साथ आएगा। डिसप्ले के उपरी दाईं ओर स्क्रीन पर दो छेद दिए गए हैं, जिसमें सेल्फी कैमरा फिट होगा। हालांकि समे डिजाईन Samsung Galaxy S10 Plus स्मार्टफोन में भी देखने को मिला था। इसी के साथ कंपनी का यह पहला फोन होगा और इसमें दो सेल्फी कैमरे का इस्तेमाल किया गया है।

5G सपोर्ट

  • लीक जानकारी के अनुसार यह फोन SA/NSA dual-mode 5G सपोर्टेड होगा।
  • बढ़ते टेक्नोलॉजी को देखते हुए इसमें 5G सपोर्ट दिया गया है।
  • Redmi K30 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 700 सीरीज़ का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • हालांकि इस फोन के शुरूआती कीमत करीब 20,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है।
  • फोन में 5G चिपसेट सपोर्ट दिया गया है, तो जाहिर है यह फोन बाकी फोन से थोडा महंगा हो सकता है।
  • फोन में कैमरे के फीचर का खुलासा नहीं किया गया है।
  • इसके साथ ही बैटरी को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आया है।

Redmi K20 Pro Premium स्पेसिफिकेशन्स

Redmi K20 Pro Premium के पावरफुल वर्जन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट और 12 जीबी रैम का विकल्प मिल जाएगा। साथ ही इस फोन में 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। वहीं अगर हम रेज्ल्यूशन की बात करे तो इस फोन में 1,080 x 2,340 पिक्सल रेज्ल्यूशन दिया गया है। जबकि 6.39-इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई है। स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा Redmi K20 Pro Premium इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

Rohit Singh

Share
Published by
Rohit Singh

Recent Posts

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

5 years ago

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…

5 years ago

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…

5 years ago

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों

5 years ago

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स !

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स

5 years ago