Xiaomi Android Smart TV इस फेस्बटिवल सीजन में आप भी टीवी खरीदने की सोच रहे है तो Xiaomi एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। मोबाइल के बाद Xiaomi टीवी की दुनिया में धूम मचने को तैयार है। हार बार की तरह इस बार भी Xiaomi ने फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों के लिए शानदार तौहफा लाया है। बढ़ती मांग को देखते हुए Xiaomi मोबाइल की दुनिया के बाद टीवी जगत में पैर फैला चूका है। इस साल के शुरुआत में ही Xiaomi ने भारत में कई टीवी मॉडल उतार दिए है। हालांकि सारे मॉडल 4क टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इस सीरीज़ के तहत कंपनी ने Mi LED TV 4X PRO स्मार्टटीवी लॉन्च किया था। इस टीवी को भारतीय लोग खूब पसंद कर रहे है। इसी सफलता को ध्यान में रखते हुए Xiaomi ने एक और सीरीज उतारने की तैयार कर रही है। तो चलिए जानते है इस खास टीवी के कुछ फीचर………
मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस टीवी को तीन डिसप्ले साईज पर उतारा गया है जो बजट प्राइज़ पर शानदार लुक और परफॉर्मेंस प्रदान करता है। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखतेहुए इस टीवी को डिज़ाइन किया गया है।
MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे
जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…
whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…
Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों
Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स