यकीन मानिए मोबाइल को बैक्टीरिया फ्री रखने के इन तरीके के बारे में नहीं जानते होंगे आप !

हाल में ही जारी एक रिपोर्ट की मानें तो मोबाइल फोन की स्वच्छता को लेकर एक सर्वे किया था। इस दौरान अलग-अलग कंपनी के फोन को टेस्ट किया गया था। जिसमे से ज्यादातर स्मार्ट फोन ऐसे थे जो पब्लिक टॉयलेट से भी 18 गुणा ज्यादा गंदे थे। मतलब साफ़ है कि हमलोग जो फोन इस्तेमाल करते है, वो हमारे लिए खतरा बन सकता है। ऐसे में भारत जैसे देशो में क्या हाल होगा, जहां ज्यादातर यूजर के हाथों में फोन ही होता है।

आपको जानकर हैरानी होगी की चमकता हुआ स्मार्ट फोन अंदर से इतना ज्यादा गन्दा हो सकता है। हर समय फोन से चिपके हुए इंसानों का क्या हाल होता इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते है। ये बैक्टीरिया फोन से हाथ और हाथ से मुंह तक होते हुए आपके अंदर तक आ सकते हैं और आपको बीमार तक कर सकते हैं। ऐसे में हमें कुछ बातों का ध्यान रखकर अपने फोन को सुरक्षित रख सकते है।

मुलायम कपड़ा या माइक्रोफाइबर कपड़े से करें साफ

  • अक्सर हमलोग फोन को साफ करने के लिए मुलायम सूती कपड़े का उपयोग करते है।
  • माइक्रोफाइबर कपड़ा है तो बेस्ट है।
  • साफ़ करने के लिए आप कपड़े का एक कोना हल्के से पानी में डुबाएं और फिर उससे धीरे—धीरे डिवाइस को साफ करें।
  • ध्यान रखे कि इस दौरान पानी के छीटें डिवाइस के अंदर ना जाए।

पानी और अल्कोहल का लें सहारा

कई ऐसे स्मार्ट फोन मौजूद हैं, जिनमे अल्कोहल के उपयोग को मना किया है। अल्कोहल ही नहीं बल्कि एथनॉल और अमोनिया सहित कई दूसरी चीजों को डिवाइस पर देने से फोन ख़राब हो सकता है। हालांकि कई लोगों को कहना है कि यदि हल्की मात्रा में अल्कोहल का उपयोग किया जाए तो फिर नुकसान नहीं है। आजकल बाजार में मोबाइल क्लीनर मौजूद है। इसकी मदद से ही अप अपने फोन को साफ कर सकते है।

यूवी लाइट से करें सेनटाइज

फोन को पूरी तरह से जर्म फ्री रखना चाहते हैं तो एक यूवी लाइट से बचा सकते है। हालांकि कई चार्जर में यूवी लाइट दिया होता है। ऐसे में चार्जिंग के दौरान वह फोन को सेनेटाइज कर देता है और आपका फोन जर्म फ्री हो जाता है।

बाथरूम और किचन से रखें दूर

हमें से कई लोगों को यह आदत होती है, कि फोन को बाथरूम में इस्तेमाल करते है। ऐसा करना आपके लिए साथ ही आपके फोन के लिए नुकसान दायक साबित हो सकता है। बाथरूम आदि में लेकर न जाएं। यदि जरूरी है बात करना तो ब्लूटूथ का उपयोग कर लें।

Rohit Singh

Share
Published by
Rohit Singh

Recent Posts

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

5 years ago

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…

5 years ago

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…

5 years ago

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों

5 years ago

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स !

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स

5 years ago