ये हैं साल 2019 के टॉप पॉपुलर ट्रिपल कैमरा स्मार्ट फोन !
एक जमाना था जब हमलोगो के फोन में वीजीए कैमरा आता था। इसी कैमरे की मदद से हमलोग अपने यादगार पलो को कैमरे में कैद किया करते थे। लेकिन जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ी वैसे-वैसे 4 रियर कैमरे वाले स्मार्टफोंस आने लगे। शायद यही वजह है की भारतीय बाजार में रियर कैमरे वाले फोन की डिमांड बढ़ती जा रही है। हालांकि इस साल भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक ट्रिपल रियर कैमरा वाला स्मार्ट फोन उपलव्ध है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्ट फोन के बारे में बताते है, जो बेहद कम दामों में तीन रियर कैमरा सपोर्ट के साथ उपलव्ध है।
सैमसंग गैलेक्सी एम 40
सैमसंग का यह सबसे लेटेस्ट स्मार्ट फोन में से एक है। यह फोन मिड बजट के लिए बिलकुल सही फोन है। जानकारी के मुताबिक इस फोन की कीमत 19,990 रुपये के आस-पास है। Galaxy M40 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह फोन बाकी फोन की तरह ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट के साथ मौजूद है। फोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
दुनिया का पहला ऐसा फोन है जिसमे कंपनी ने पॉप अप कैमरा का इस्तेमाल किया है। यह फोन भी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 24-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर कैमरा दिया गया है। जबकि दूसरा कैमरा 8-मेगापिक्सल, तो वहीं तीसरे कैमरे की बात करे तो 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसिंग लेंस के साथ लॉन्च किया गया है।
टेक्नोलॉजी की दुनिया में सैमसंग अपने दमदार प्रोसेसर की वजह से जाना जाता है। हाल में ही सैमसंग ने अपने गैलेक्सी ए50 को लॉन्च कर दिया है। बता दे कि फोन के बैक पैनल पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 25-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। जबकि फोन में 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी तथा 8-मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मिल जाएगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 25-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
मोबाइल सेगमेंट में यह फोन सबसे सस्ता फोन है। इस फोन को अपना बनाने के लिए आपको बस 14,999 रुपये देने होंगे। फोन को दमदार बैकअप देने के लिए इसमें 4000 mah की बैटरी दी गई है। तो वहीं फोन को ट्रिपल रियर कैमरे से लेस किया गया है। फोन के बेक साइड में 24-मेगापिक्सल का प्राइमरी दिया गया है। 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।