Samsung Galaxy Tab S6 : भारतीय बाजार में एक बार फिर से सैमसंग धूम मचाने को तैयार है। बताया जा रहा है कि सैमसंग Galaxy Tab S6 लॉन्च करने के तैयारी में है। हाल में ही सैमसंग ने फोल्डेबल मोबाइल को उतार कर मोबाइल जगत में क्रांति लाई थी। वहीं अब इस टेबलेट की खबर सामने आते ही बाकि कंपनी के बीच हडकंप मच गया है। Samsung की ओर से Galaxy Tab S6 को फिलहाल अमेरिकी बाजार में उतारा गया है। लेकिन बताया जा रहा है की बहुत जल्द इस डिवाइस को भारतीय प्लेटफार्म पर भी उतारा जाएगा। बता दे कि इस टेबलेट को लेकर सैमसंग ने इंडियन पोर्टल पर टीज़ कर दिया और इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई है। तो चलिए जानते है इस टेबलेट में क्या कुछ खास मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक इस टेबलेट को कंपनी 16:10 आस्पेक्ट रेशियो के साथ लॉन्च कर सकती है। इसमें 10.5-इंच की WQXGA सुपर ऐमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। टैबलेट को लेटेस्ट एंडरॉयड 9 पाई पर डिजाईन किया गया है। वहीं अगर प्रोसेसर की बात करे तो इसमें क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 का इस्तेमाल किया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस डिवाईस में एड्रेनो 640 जीपीयू जैसे तमाम फीचर दिए गए है। हालांकि कंपनी ने इसे अंर्तराष्ट्रीय मंच पर दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। पहले वेरिएंट वाले टेबलेट में 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम शामिल है। फोटोग्राफी के लिहाज से इस टैबलेट में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। तो वहीं सेल्फी लवर के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फिलहाल इस टेबलेट को अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी शुरूआती कीमत की बात करे तो 128जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत $649 (लगभग 44,780 रुपए) और 8जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत $729 (लगभग 50,290 रुपए) है।
MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे
जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…
whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…
Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों
Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स