स्मार्ट फोन की दुनिया में Xiaomi ने भी एक अलग पहचान बना ली है। बहुत ही कम समय में कंपनी ने अपने स्मार्ट फोन से भारतीय ग्राहकों को अपने बस में कर लिया। शायद यही वजह है की लोग इस फोन को लेने के लिए काफी इंतज़ार भी कर रहे है। हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि कंपनी अपने कम दामों में एक से बढ़कर एक हैंडसेट लॉन्च करती है। हाल में ही कंपनी ने रेडमी ए सीरीज़ को लॉन्च किया गया था। इसकी सफलता को देखते हुए कंपनी ने इस तर्ज पर Redmi 8 की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। तो चलिए जानते है इस फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन।
फोन के रियर में है ड्यूल कैमरा सेटअप
लीक जानकारी के नुसार इस फोन में बैटरी के साथ-साथ कैमरे के मामले में यह फोन काफी दमदार होगा। इतना ही नहीं इस फोन के बैक में ग्लॉसी प्लास्टिक-जैसी फिनिश दिया जा सकता है। साथ ही फोन के बेक साइड में ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि फोन के रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है। Redmi 7 के अपग्रेडेड वेरिएंट Redmi 8 होगा। कयास लगाया जा रहा है की कंपनी 09 अक्टूबर को फोन को लॉन्च कर सकती है।
स्पेसिफिकेशन
Redmi 8 स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिजाइन मिलेगा।
इस फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
जबकि Redmi Note 8 Pro में 6.53 इंच की स्क्रीन दी गई है।
फोन के बैक साइड में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।
LED फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा मिलेगा।
वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
हालंकि इस फोन को चीन में लॉन्च किया जा चूका है।
फिंगर प्रिंट को लेकर अभी भी सुस्पेंस बना हुआ है।
रेडमी 8 के निचले हिस्से में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है।
चार्जिंग के लिए इसमें c पोर्ट का इस्तेमाल किया गया है।
रेडमी 8 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करेगा।
प्रोसेसर की बात करे तो इसमें स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
Redmi 8A की तरह फ्रंट पैनल पर रेडमी लोगो के लिए थोड़ा बॉर्डर दिया गया है।
ऑफिशियल लॉन्च से पहले इस फोन को टेना और गूगल कंसोल पर स्पॉट किया गया था। कीमत की बात करे तो चीन में इसकी कीमत 999 युआन (करीब 10,000 रुपये) से शुरू होती है।