OPPO A11 भारतीय बाजार में मिड-रेंज स्मार्टफोन्स और बजट स्मार्टफोन्स की लिस्ट बहुत लम्बी है। सभी कंपनीयां अपने-अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई नए फीचर के साथ स्मार्ट फोन उतार रही है। उन्ही में से एक नाम Oppo का भी शामिल है। जैसा की हमलोगों को पता है, चीनी कंपनी Oppo महज कुछ ही समय में भारतीय बाज़ार में अपने पैर ज़माने में कामयाब हो गई। कंपनी ने हाल ही के दिनों में OPPO A11x स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। ऑफिशियल तौर पर OPPO A11 के लॉन्च की कोई जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि यह फोन चीनी मार्केट में 15 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। तो चलिए जानते है ओप्पो के फ़ोन में क्या है खास।
लीक जानकारी की मानें तो OPPO A11 कंपनी का बजट रेंज स्मार्टफोन हो सकता है और कंपनी इसे RMB 1,599 यानि लगभग Rs 16,000 की कीमत में लॉन्च करेगी। इसके साथ ही फोन 4 कलर में उपलव्ध होंगे। यह कलर black, white, purple और green कलर वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा की आखिकार कंपनी इस फोन को भारतीय बाजार में कबतक लेकर सामने आती है।
MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे
जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…
whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…
Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों
Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स