Motorola: सैमसंग के बाद मोटोरोला ने भी फोल्डेबल स्मार्टफोन की दुनिया में रखा कदम !

MOTROLAमोबाइल की दुनिया में हर दिन नए नए तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी तकनीक का इस्तेमाल न होने की वजह से MOTROLA काफी पीछे रह गई। लेकिन अब खबरे आ रही हैं कि Motorola के नए और पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। इस फोंसे जुड़ी कुछ जानकारी ही लीक हुई है। सामने आए कई रेंडर्स में फोन के डिजाइन की झलक भी देखने को मिल है। वहीं, अब Moto Razr फोन की लॉन्च डेट को लेकर खुलासा हुआ है। तो चलिए बताते है आखिर कब होगा फोन लॉन्च, साथ ही क्या खास होगा इस स्मार्ट फोन में।

MOTROLA फोल्डेबल स्मार्टफोन

काफी समय के बाद कंपनी एक बार फिर से टेक की दुनिया में पकड़ बनाने के लिए तैयार है। सैमसंग के बाद MOTOROLA कंपनी भी फोल्डेबल स्मार्ट फोन को लॉन्च करने जा रही है। लीक जानकारी की माने तो कंपनी इस फोन को आने वाले 13 नवंबर को लॉन्च कर सकती है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस दिन Motorola Razr की वापसी होने वाली है।

मोटो रेजर फोन

बता दें की इस फोन का नाम मोटो रेजर हो सकता है। हालंकि कंपनी की और से स्पेसिफिकेशन को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। वहीं यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर काम करेगा। कीमत की बात करें तो यह फोन मिड रेंज का फोन हो सकता है। फोन में 2.2गीगाहर्ट्ज क्लॉल स्पीड मिलेगी। कुछ वेबसाइट रिपोर्ट की मानें तो फोन में मोटोरोला 27वॉट टर्बोपावर चार्जिंग होगा। डिवाइस में पावर बैकअप के लिए 2,730एमएएच की बैटरी होगी।

इस डेट को होगा लॉन्च

मिली जानकारी के अनुसार कंपनी 13 नवंबर को एक इवेंट आयोजित करने वाली है, जिसमें इसे लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की और से मीडिया हाउस को इनवाइट भेजे जा रहे है। उम्मीद लगाया जा रहा है की कंपनी इस इवेंट के दौरान मोड़ रेंज कि स्मार्ट फोन को पेश कर सकती है। खबर है कि इसे मोटोरोला रेज़र 2019 के नाम से पेश किया जाए। अब देखना दिलचस्प होगा की लोगों को यह फोन कितना पसंद आता है।

डिज़ाइन

  • जारी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन देखने में शानदार होने वाला है।
  • ओरिजनल रेज़र फोन को साल 2004 में लॉन्च किया गया था।
  • इसी का मॉडिफाइड बॉडी के साथ पेश किया जा सकता है।
  • इस फोन में ड्यूल कैमरा दिया गया है।
  • हालांकि सेल्फी कैमरा को लेकर कोई खुलासा नही किया गया है।
Rohit Singh

Share
Published by
Rohit Singh

Recent Posts

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

5 years ago

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…

5 years ago

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…

5 years ago

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों

5 years ago

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स !

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स

5 years ago