Samsung के बाद Microsoft ने भी फोल्डेबल फोन की दुनिया में रखा कदम !

इन दिनों फोल्डिंग स्मार्टफन का क्रेज चलन में है। इसी को ध्यान में रखते हुए सैमसंग के बाद माइक्रोसॉफ्ट (microsoft) ने भी अपना फोल्डिंग स्मार्टफोन पेश कर दिया है। फोल्डिंग स्मार्ट फोन के रेस में सैमसंग के बाद माइक्रोसॉफ्ट भी शामिल हो गई है। हालांकि कंपनी ने फोन को सिर्फ इंटरनेशनल लेबल पर शोकेस किया है। बताया जा रहा है की कंपनी बहुत जल्द इस फोन की बिक्री शुरू कर देगी। लीक जानकारी के अनुसार यह फोल्डिंग फोन सैमसंग के फोल्डिंग फोन से कई फीचर में अलग है। माइक्रोसॉफ्ट के इस फोन में 5.6 इंच की दो स्क्रीन दी है, जबकि सैमसंग के फोल्डिंग फोन में 7.3-इंच की स्क्रीन दी गई है। तो चलिए आज हम आपको बताते है कौनसा फोल्डिंग फोन आपके लिए होगा बेस्ट।

ट्वीट कर दी जानकारी

इस फेस्टिवल सीजन में एक के बाद एक फोल्डिंग स्मार्ट फोन लॉन्च हो रहे है। फोल्डिंग फोन ने न सिर्फ भारतीय बाजार में बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी धूम मचा दी है। जानकारी के मुताबिक फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ ही माइक्नेरोसॉफ्ट ने अपने अपकमिंग फोल्डेबल टैबलेट की घोषणा भी की। बता दें की इस टेबलेट में 9 इंच के दो डिस्प्ले दिए जाएंगे। हालांकि कंपनी इस टेबलेट को Surface Neo नाम से बाजार में उतार सकती है। सभी जानकारी कंपनी के ट्वीटर से साझा की गई है।

सैमसंग के फोल्डिंग फोन

  • इस फोन में 7.3-इंच की स्क्रीन दी गयी है ।
  • इस फोन को आप बड़े ही आसानी से टेबलेट में भी बदल सकते है।
  • टेबलेट में बदलने के बाद इसकी स्क्रीन साइज़ 4.6-इंच की हो जाएगी।
  • सैमसंग ने इस फोन में कुल 6 कैमरे दिए है।
  • फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है।
  • तो वहीं दूसरा कैमरा 12एमपी का है जो डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, आईएसओ सपोर्ट करता है।
  • इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है।
  • कहा जा रहा है कि कंपनी ने इस फोन को वेरियेबल अपर्चर के साथ पेश किया है।
  • इस फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • मेन सेंसर 10एमपी का है जो एफ2.2 अपर्चर के साथ आता है।

Microsoft फोल्डेबल स्मार्टफोन

  • माइक्रोसॉफ्ट का सर्फेस डुओ 5.6-इंच की दो स्क्रीन के साथ आता है।
  • जो एक डायरी की तरह बीच से मुड़ता है।
  • इसके अलावा कंपनी ने फोन की उपलब्धता के साथ ही कीमत को लेकर भी कोई खुलासा नहीं किया है।
Rohit Singh

Share
Published by
Rohit Singh

Recent Posts

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

5 years ago

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…

5 years ago

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…

5 years ago

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों

5 years ago

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स !

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स

5 years ago