इन दिनों फोल्डिंग स्मार्टफन का क्रेज चलन में है। इसी को ध्यान में रखते हुए सैमसंग के बाद माइक्रोसॉफ्ट (microsoft) ने भी अपना फोल्डिंग स्मार्टफोन पेश कर दिया है। फोल्डिंग स्मार्ट फोन के रेस में सैमसंग के बाद माइक्रोसॉफ्ट भी शामिल हो गई है। हालांकि कंपनी ने फोन को सिर्फ इंटरनेशनल लेबल पर शोकेस किया है। बताया जा रहा है की कंपनी बहुत जल्द इस फोन की बिक्री शुरू कर देगी। लीक जानकारी के अनुसार यह फोल्डिंग फोन सैमसंग के फोल्डिंग फोन से कई फीचर में अलग है। माइक्रोसॉफ्ट के इस फोन में 5.6 इंच की दो स्क्रीन दी है, जबकि सैमसंग के फोल्डिंग फोन में 7.3-इंच की स्क्रीन दी गई है। तो चलिए आज हम आपको बताते है कौनसा फोल्डिंग फोन आपके लिए होगा बेस्ट।
इस फेस्टिवल सीजन में एक के बाद एक फोल्डिंग स्मार्ट फोन लॉन्च हो रहे है। फोल्डिंग फोन ने न सिर्फ भारतीय बाजार में बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी धूम मचा दी है। जानकारी के मुताबिक फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ ही माइक्नेरोसॉफ्ट ने अपने अपकमिंग फोल्डेबल टैबलेट की घोषणा भी की। बता दें की इस टेबलेट में 9 इंच के दो डिस्प्ले दिए जाएंगे। हालांकि कंपनी इस टेबलेट को Surface Neo नाम से बाजार में उतार सकती है। सभी जानकारी कंपनी के ट्वीटर से साझा की गई है।
MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे
जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…
whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…
Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों
Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स