बढ़ते टेक्नोलॉजी को देखते हुए आए दिन कोई न कोई बदलाव होता रहता है। हाल में ही WhatsApp ने अपने यूजर के लिए डार्क मोड जैसे फीचर को लॉन्च किया था। इस फीचर की मदद से यूजर रात के अँधेरे में भी किसी से चैट कर सकते है। वहीं अब खबर मिल रही है कि डेस्टोप यूजर भी अपने स्क्रीन पर वीडियो कालिंग जैसे फीचर का लुप्त उठा सकते है। तो चलिए जानते है इस फीचर को आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में कैसे इस्तेमाल कर सकते है।
मिली जानकारी के मुताबिक हाल में ही Microsoft ने विंडोज 10 इनसाइडर प्रीव्यू बिल्ड 18999 (20H1) का अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के बाद अब विंडोज 10 के यूजर्स अपने कंप्यूटर्स से ही फोन कॉल के साथ-साथ विडियो कॉल का भी लुप्त उठा सकते है। हालंकि इसके लिए आपको WhatsApp Web जैसे फीचर की मदद लेनी पड़ सकती है। इसके लिए अआप्को बस कुछ आसान का स्टेप फॉलो करना है….
मिली जानकारी के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपने अपडेट में कई ऐसे फीचर लॉन्च किये है, जिसकी मदद से आप अपने लैपटॉप या डेस्टोप में ही डायलर और कॉन्टेक्ट जैसे फीचर पा सकते है। इतना ही नहीं मोबाइल की तरह लैपटॉप में भी आप कॉल हिस्ट्री को आसानी से देख सकते है। वहीं यदि आप कॉल को रिजेक्ट करते हैं तो डेस्कटॉप एक मैसेज भेजने का भी ऑप्शन देगा। हालांकि यह जानकारी माइक्रोसॉफ्ट ने खुद अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर साझा की है। इसके साथ ही कहा गया है कि अब आपको किसी कॉल का जवाब देने के लिए अपने फोन को बार-बार उठाने के लिए जरूरत नहीं है। आप डेस्कटॉप पर ही स्पीकर और माइक्रोफोन को ऑन करके बात कर सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की यह फीचर कब तक आम लोगो के लिए लागू किया जाता है।
हालांकि ऐसे तमाम फीचर का आनद उठाने के लिए आपको अपने स्मार्ट फोन में कई सारे एप की जगह एक एप को इनस्टॉल करना पड़ सकता है। जानकारी के लिए बता दे कि डेस्कटॉप से कॉलिंग करने के लिए आपको अपने फोन में Your Phone एप डाउनलोड करना होगा। यह एप एंड्रॉयड नूगट 7.0 या इससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करता है। हालांकि ऐसे तमाम फीचर को एलकार कंपनी अभी टेस्टिंग मोड में है। लेकिन कयास लगाया जा रहा है की कंपनी बहुत जल्द ऐसे फीचर को आम लोगो के सामने ला सकती है।
MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे
जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…
whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…
Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों
Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स