Huawei’s new smartphone मोबाइल की दुनिया में Huawei भी किसी से कम नहीं है। अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए यह कंपनी भी अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करती रहती है। जैसा कि हमें पता है ओप्पो, वीवो के आने के बाद भारतीय बाजार में मोबाइल की कमी नहीं है। हर दिन कोई न कोई कंपनी अपने मोबाइल को लेकर बाजार में आती है। इसको को ध्यान में रखते हुए Huawei ने अपने शानदार मोबाइल को पेश कर दिया है। इस मोबाइल में फ्लिप कैमार डिजाइन दिया गया है। मतलब साफ़ है की कंपनी ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए हर नए तकनीक का उपयोग करने से पीछे नहीं हट रही है। तो चलिए जान लेते है आखिर फ्लिप कैमार डिजाइन क्या होता है। इसमें क्या खास होगा।
टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बार फिर चीनी मोबाइल कंपनी Huawei धूम माचने को तैयार है। मिली जानकारी के अनुसार Huawei मीडियम सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस नए समरत फ़ोन का नाम हुआवई पी30 प्रो होगा। इसके साथ ही कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस मोबाइल को लेकरर कई जानकारी साझा किया है। जिसमें इसकी लॉन्चिंग डेट और स्पेशिफिकेशंस के बारे में कई जानकारियों का खुलासा हुआ है।
कंपनी ने दावा किया है की यह फोन बिल्कुल लेटेस्ट प्रोसेसर पर आधारित होगा। यह मोबाइल Kirin 990 चिपसेट पर काम करेगा। आपको बता दे कि यह चीप सेट डिवाइस की परफॉर्मेंस को काफी बेहतर और फास्ट बनाता है। जबकि यह फोन एंड्राइड Q पर बेस्ड EMUI 10 पर काम करेगा। हालांकि डिस्प्ले को लेकर कंपनी की और से कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन कुछ वेबसाइट की माने तो इस फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि डिस्प्ले के रिफ्रेश रेट वनप्लस 7 प्रो की तरह 90Hz रहने की संभावना है। फोन के राईट हैण्ड साइड में वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन दिया गया है।
आठ कोर(2.6 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 1.92 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर) |
ङाईसिलिकॉन किरिन |
8 जीबी रैम |
40 एमपी + 20 एमपी + 8 एमपी Triple प्राइमरी कैमराs |
डुअल—कलर एलईडी फ्लैश |
32 एमपी फ्रंट कैमरा |
4200 एमएएच |
सुपर चार्जिंग |
यूएसबी टाइप-सी पोर्ट |
MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे
जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…
whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…
Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों
Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स