Dell ने भारत में पेश किए एक साथ दो नए लैपटॉप्स, जानें इनकी कीमतें !

मार्किट में वैसे तो बहुत सारे ब्रांड के लैपटॉप मौजूद हैं, लेकिन Dell के लैपटाॅप की बात ही कुछ और है। दमदार प्रोडक्ट और लुक की वजह से टेक की दुनिया में अलग ही रुतवा है। हालांकि इनकी कीमत बाकी दूसरी कंपनियों के लैपटाॅप से थोड़ी ज्यादा है, लेकिन बात जब क्वालिटी की आती है, तो डेल के सामने अच्छी -अच्छी कंपनियां मात खा जाती हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि Dell के लैपटाॅप वेल्यू फाॅर मनी हैं। हाल में ही डेल ने भारतीय बाजार में एक लैपटॉप लॉन्च करके धूम मचा दी है। यह लैपटॉप बजट में फिट बैठता है। तो चलिए जल्दी से जान लेते हैं इसके कुछ खास फीचर।

Dell Inspiron

  • Dell Inspiron सीरीज के155000 मॉडल में 10th जेनेरेशन Intel Core i7 प्रोसेसर दिया गया है।
  • इस लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है।
  • स्टोरेज को ध्यान में रखते हुए इस लैपटॉप में 20GB तक का रैम सपोर्ट दिया गया है।
  • जबकि 1TB की हार्ड डिस्क मिल जाएगी।
  • हालांकि इस लैपटॉप को अपना बनाने के लिए आपको 11 अक्टूबर तक इंतज़ार करना पड़ सकता है।
  • वहीं अगर कीमत की बात करे तो यह 42,990 रुपये के आस-पास तय की है।

Dell XPS Series

कंपनी ने एक साथ 2 लैपटॉप को भारतीय बाजार में उतारा है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने Dell XPS 13 (7390) और Dell XPS 15 (7590) को प्लेटफार्म पर लॉन्च किया है। कंपनी ने पहले वेरिएंट में 13.3 इंच की 4K डिस्प्ले के साथ बाजार में उतारने का फैसला किया है। इसके साथ ही 16 GB तक रैम का ऑप्शन भी मिल जाएगा। इस लैपटॉप को 10th जेनेरेशन Intel Core i7 10510U के साथ खरीद सकेंगे। तो वहीं दुसरे वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने Dell XPS 15 इंच में 23 GB तक रैम के साथ लॉन्च किया है। हालंकि यह लैपटॉप 9th generation Intel Core i9 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 1 TB एसएसडी स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 1,66,990 रुपये है।

Dell Alienware

गेमिंग लवर को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने Dell Alienware m15 को प्लेटफार्म पर उतारा है. यह लैपटॉप अपने आप में खास है. गेमिंग को ध्यान में रखते हुए इसकी स्क्रीन साइज़ पहले से ज्यादा 15 इंच की UHD OLED स्क्रीन दी गई है. यह लैपटॉप भी 9th जेनेरशन ऑक्टाकोर Intel Core i9 9980HK प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 16 GB तक रैम और 1 TB PCIe M.2 SSD का सपोर्ट दिया गया है. इसकी कीमत 1,88,490 रुपये है. 

Rohit Singh

Share
Published by
Rohit Singh

Recent Posts

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

5 years ago

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…

5 years ago

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…

5 years ago

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों

5 years ago

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स !

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स

5 years ago