Xiaomi ने 8K वीडियो सपोर्ट करने वाला Mi Pro टीवी किया लॉन्च !

चीनी कंपनी Xiaomi मोबाइल की दुनिया में धूम मचाने वाली पहली कंपनी बन गई है। शायद इसी सफलता तो देखते हुए Xiaomi ने टीवी जगत में भी पैर फैला दिया है। खबर मिल रही है कि Xiaomi ने अपने TV पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए Mi Full Screen TV Pro लॉन्च कर दिया है। मतलब साफ है की फेस्टिवल सीजन में जनता को लुभाने के लिए यह कारगर साबित हो सकता है। हालांकि कंपनी ने शुरूआती दौर में इस टीवी को 3 मॉडल और साइज़ में उतारा है। साथ ही शाओमी के नए टीवी मॉडलों में 8K वीडियो प्लेबैक सपोर्ट दिया गया है। तो चलिए जानते है इसके कुछ और फीचर के बारे में।

Mi Full Screen TV Pro के स्पेसिफिकेशन्स

  • इस टीवी मॉडल में प्रीमियम लुक के लिए एल्युमिनियम अलॉय फ्रेम पर काम किया गया है।
  • जबकि इस टीवी के बेक साइड में 3D कार्बन फाइबर पैटर्न मौजूद है।
  • बता दे कि टीवी के 3 मॉडल में 4K रिजोल्यूशन का सपोर्ट दिया गया है।
  • साथ ही इस टीवी में 9th जनरेशन इमेज प्रोसेसिंग इंजन दिया गया है।
  • Mi Full Screen TV Pro में 8K वीडियो प्लेबैक सपोर्ट दिया गया है।
  • कंपनी ने दावा किया है की यह दुनिया का पहला टीवी है जिसमे 8K वीडियो प्ले बेक का विकल्प दिया गया है।
  • पतले बेजल्स की वजह से इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 97 प्रतिशत है।
  • यह टीवी एंड्राइड वेर्जन पर काम करता है।
  • स्टोरेज के लिए इसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है।
  • वहीं अगर हम प्रोसेसर की बात करे तो इस टीवी में 12nm क्वॉड कोर Amlogic T972 प्रोसेसर दिया गया है।
  • हालांकि यह टीवी PatchWall UI पर चलता है।
  • वौइस् कमांड को बेहतर बनाने के लिए इसमें वॉयस कमांड दिया गया है।

Mi फुल स्क्रीन टीवी की कीमतें

  • 43-इंच मॉडल : CNY 1,499 (लगभग 15,000 रुपए)
  • 55-इंच मॉडल : CNY 2,399 (लगभग 24,000 रुपए)
  • 65-इंच मॉडल : CNY 3,399 (लगभग 34,000 रुपए)

लॉन्चिंग से पहले ही इस टीवी की प्रे बुकिंग शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबी कंपनी इस सेल को आने वाले 27 सितंबर से शुरू कर सकती है। वहीं भारातिये बाजार में यह टीवी कब तक आएगा, इसको लेकर कंपनी की और से कोई खुलासा नहीं किया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा की यह लेटेस्ट टीवी ग्राहकों को कितना पसंद आता है।

Rohit Singh

Share
Published by
Rohit Singh

Recent Posts

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

5 years ago

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…

5 years ago

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…

5 years ago

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों

5 years ago

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स !

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स

5 years ago