चीनी कंपनी Xiaomi मोबाइल की दुनिया में धूम मचाने वाली पहली कंपनी बन गई है। शायद इसी सफलता तो देखते हुए Xiaomi ने टीवी जगत में भी पैर फैला दिया है। खबर मिल रही है कि Xiaomi ने अपने TV पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए Mi Full Screen TV Pro लॉन्च कर दिया है। मतलब साफ है की फेस्टिवल सीजन में जनता को लुभाने के लिए यह कारगर साबित हो सकता है। हालांकि कंपनी ने शुरूआती दौर में इस टीवी को 3 मॉडल और साइज़ में उतारा है। साथ ही शाओमी के नए टीवी मॉडलों में 8K वीडियो प्लेबैक सपोर्ट दिया गया है। तो चलिए जानते है इसके कुछ और फीचर के बारे में।
लॉन्चिंग से पहले ही इस टीवी की प्रे बुकिंग शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबी कंपनी इस सेल को आने वाले 27 सितंबर से शुरू कर सकती है। वहीं भारातिये बाजार में यह टीवी कब तक आएगा, इसको लेकर कंपनी की और से कोई खुलासा नहीं किया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा की यह लेटेस्ट टीवी ग्राहकों को कितना पसंद आता है।
MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे
जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…
whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…
Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों
Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स