एंड्राइड

Oppo K3 और Realme X में जानें कौन सा फ़ोन बेहतर है?

भारतीय बाजार में मिड-रेंज स्मार्टफोन्स और बजट स्मार्टफोन्स की भरमार हो गई है. सभी कंपनी अपने-अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई नए फीचर ला रही है. उनही में से एक नाम Oppo का भी शामिल है. जैसा की हमें पता है, चीनी कंपनी Oppo महज कुछ ही समय में भारतीय बाज़ार में अपना पैर ज़माने में कामयाब हो गयी. हालांकि इसके पीछे कंपनी ने काफी मेहनत की है. कंपनी ने हाल ही के दिनों में Oppo K3 को उतार कर मार्किट में तहलका मचा दिया था. फीचर्स और कीमत के मामले में यह Realme X को कड़ी टक्कर दे रहा है। तो चलिए जानते है ओप्पो के फ़ोन में क्या है खास..

Oppo K3 बनाम Realme X

ओप्पो ने इस फ़ोन को मार्किट में उतार कर लोगो के बीच हडकंप मचा दिया. कुछ साईट की माने तो यह मोबाइल Realme X को कड़ी टक्कर दे रहा रहा है. फीचर से एलकार, लुक वाइज की बात करे तो ओप्पो Realme X जैसे हैं. जिसमें डिस्प्ले, सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग और स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर शामिल हैं.

डिस्प्ले और डिजाइन

डिस्प्ले के मामले में ओप्पो K3 और रियलमी एक्स में ज्यादा अंतर नहीं है। ओप्पो के3 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 2340×1080 पिक्सल है। वहीं, रियलमी एक्स में 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। ये दो कलर ऑप्शन में आता है. पहला जेड ब्लैक और दूसरा ऑरोरा ब्लू में मौजूद है. बैक पैनल कर्व्ड की बात करे तो दोनों फ़ोन एक जैसे ही दिखता है.

स्पेसिफिकेशन

वही परफॉर्मेंस की बात करें तो ओप्पो के 3 Realme X जैसा ही है. k3 में भी Realme की ही तरह स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तमाल किया गया है. ऐप स्विचिंग से लेकर मल्टी टास्किंग जैसे काम बड़ी ही आसानी से किए जा सकते हैं. गेम के लिहब से यह दोनों मोबाइल एक से बढ़कर एक साबित हो सकता है. बैटरी की बात करें तो यहां 3,765mAh की बैटरी दी गई है. इतनी ही बैटरी Realme X में भी दी गई थी.

डिस्प्ले

डिस्प्ले साइज़ 16.28 cm (6.41 inch)
Resolution2340 x 1080 pixels
GPUAdreno GPU 512
डिस्प्ले टाइप AMOLED On-cell

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऑपरेटिंग सिस्टम Android Oreo 8.1
प्रोसेसर टाइप Qualcomm Snapdragon 660 Octa Core 1.95 GHz
प्रोसेसर कोर Octa Core
Primary Clock Speed1.95 GHz

स्टोरेज

इंटरनल स्टोरेज 64 GB
रैम 4 GB
Expandable स्टोरेज 256 GB

कैमरा

सेल्फी कैमरा 32MP
Primary Camera16MP + 2MP

Realme X स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

डिस्प्ले साइज़ 16.59 cm (6.53 inch)
Resolution2340 x 1080 Pixels
Resolution टाइप FHD+
GPUAdreno 616
डिस्प्ले टाइप AMOLED, OLED

प्रोसेसर

ऑपरेटिंग सिस्टम Android Pie 9
प्रोसेसर टाइप Qualcomm Snapdragon 710 Octa Core 2.2 GHz AIE
प्रोसेसर कोर Octa Core
Primary Clock Speed2.2 GHz

कैमरा

सेल्फी कैमरा 64 MP
प्राइमरी कैमरा 48MP + 5MP

बैटरी

बैटरी 3765 mAh

Memory & Storage Features

इंटरनल स्टोरेज 128 GB
रैम 4 GB
Rohit Singh

Share
Published by
Rohit Singh

Recent Posts

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

5 years ago

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…

5 years ago

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…

5 years ago

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों

5 years ago

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स !

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स

5 years ago