टेलीकॉम

जानिए Tata Sky बिंज vs डिश टीवी TV में कौन-सी डिवाइस है आपके लिए बेहतर

जैसा की हमें पता है बाकी देशों के मुकाबले हमारे भारत में मोबाइल डाटा और ब्रॉडबैंड सस्ते हैं। नेट सस्ता होने के बाबजूद भी हमारे दशो में नेट स्पीड की समस्या आम बात है. भारत में अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और ZEE5 की लोकप्रियता भी कम नहीं है। हर कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए आए दिन कोई न कोई प्लान ले कर आती है. डीटीएच कंपनियां भी लगातार कई ऑफर्स और डिवाइस पेश कर रही हैं। कुछ दिन पहले ही दिश टीवी ने अपने ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स ले कर आई थी. जिसके तहत एक बार रिचार्ज करने के बाद यूजर को पुरे एक साल के साथ एक महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है. तो आइए जानते हैं कौन-सी वीडियो स्ट्रीमिंग डिवाइस आपके लिए बेस्ट है।

Dish TV d2h Magic

डिश टीवी ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक छोटा रिचार्ज पैक d2h Magic को 399 रुपये की कीमत पर बाजार में पेश किया है, हालांकि 399 रुपये सिर्फ डिवाइस की कीमत है। जबकि तीन महीने के फ्री प्रीव्यू ऑफर के बाद हर महीने यूजर को 25 रुपये चूकान होगा। इसके साथ ही सर्अविस तक उपर से देने होंगे। डीटूएच मैजिक के यूजर्स हंगामा प्ले, एलटी बालाजी और जी5 जैसे एप्स को आनंद अपने टीवी पर ले सकेंगे।

टू2एच मैजिक पर हंगामा प्ले, एएलटी बालाजी, ZEE5 और Watcho जैसे कई एप्स का आनंद उठा सकते है। यदि आप एक डिश टीवी  सब्सक्राइबर हैं और डी2एच मैजिक की सुविधा लेना चाहते हैं तो आप कंपनी की वेबसाइट से इसे बुक कर सकते हैं या फिर 1800 1370 111 पर फोन करके ऑर्डर कर सकते हैं।

Tata Sky Binge

बता दे कि अमेजन ने फायर स्टीक का नया वर्जन टाटा स्काई बिंज के नाम से पेश किया गया है। इस स्टिक की मदद से आप प्रीमियम कंटेंट को आसानी से देख सकते है। ऐसे में आप Tata Sky Binge की मदद से सिर्फ 249 रुपये में मनमुताबिक कंटेंट अपने टीवी पर देख सकते हैं। बता दें कि यह चार्ज पुरे महीने के लिए है यानि हर महीने आपको 249 रुपये दे कर पूरा महिना अनद उठा सकते है। वैसे तो टाटा स्काई बिंज सेटअप की कीमत 3,999 रुपये है लेकिन कंपनी अपने ग्राहकों को यह फ्री में दे रही है, हालांकि कनेक्शन कटवाने के बाद इसे वापस करना होगा।

Rohit Singh

Share
Published by
Rohit Singh

Recent Posts

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

5 years ago

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…

5 years ago

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…

5 years ago

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों

5 years ago

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स !

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स

5 years ago