Uncategorized

20,000 रुपये से भी कम दामों की कीमत में खरीद सकते हैं ये स्मार्ट TV

इस फेस्टिवल सीजन में आप भी अपने घर टीवी लाने की सोच रहे है तो यह पोस्ट आपके काम की हो सकती है। आजकल मार्किट में एक से बढ़ कर एक मॉडल उपलव्ध है। आज हम आपको बेहद ही कम दामों से स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे है। जो अलग-अलग साइज और ब्रांड के हैं। तो चलिए जानते है…

Xiaomi के स्मार्ट टीवी

मोबाइल की दुनिया के बाद शाओमी ने टीवी जगत में भी खूब नाम कमाया है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में शाओमी एक से बढ़कर एक मॉडल ला रही है। हाल में ही लॉन्च इस स्मार्ट टीवी को एंड्रॉयड और शाओमी के पैचवॉल टेक्नोलॉजी से लेश किया गया है। इसके साथ ही इस टीवी में वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें गूगल असिस्टेंट भी मिलेगा। वहीं अगर कीमत की बात करे तो यह टीवी भारतीय बाज़ार में महज 19800 रुपए में उपलव्ध है।

iFFALCON स्मार्ट टीवी

टीवी की दुनिया में आईफाल्कन के कई सस्ते स्मार्ट टीवी बाजार में मौजूद है। यह ब्रांड कम दामों में अच्छी प्रोदुर के लिए बाज़ार में जनि जाती है। इस ब्रांड के टीवी की शुरूआती कीमत 11,999 रुपये है। इतने कम कीमत में आप 3 इंच का टीवी अपने घर ला सकते है।

Shinco स्मार्ट टीवी

शिंको का स्मार्ट टीवी आपको 8,999 रुपये के शुरूआती कीमत से उपलव्ध है। इस कीमत में आपको 32 इंच वाला टीवी मिलेगा। इसमें 20 वॉट का स्पीकर है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड का भी सपोर्ट मिलेगा।

थॉमसन स्मार्ट टीवी

  • 2018 में थॉमसन ने भारत में स्मार्ट टीवी के साथ शानदार वापसी की है।
  • Thomson का 32 इंच वाला स्मार्ट टीवी महज 10,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • थॉमसन का 4के टीवी आपको 19,999 रुपये में मिल जाएगा।

Vu, Blaupunkt, JVC स्मार्ट टीवी

  • Vu, JVC और Blaupunkt जैसी कंपनियों के भी स्मार्ट टीवी भारतीय बाज़ार में धूम मचा रही है।
  • इन कंपनियों के स्मार्ट टीवी आपको 11,999 रुपये में मिल जाएंगे।
  • वहीं 40 इंच का फुल एचडी टीवी आपको 17,999 रुपये में मिल जाएगा।
  • टीवी में यूट्यूब, नेटफ्लिक्स जैसे एप्स के सब्सक्रिप्शन मिल जाएंगे।

Samsung UA32N4000

  • इस टीवी की भारत में कीमत 19,800 रुपये है।
  • इसमें दो HDMI पोर्ट, 1 यूएसबी पोर्ट है जो बिल्ट-इन मीडिया प्लेयर के साथ है
  • ये प्रमुख ऑडियो और वीडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है।
  • कम दामों में बेहतर टीवी साबित हो सकता है।

TCL 40S62FS

  • इस स्मार्ट टीवी को 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • ये फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले पैनल के साथ है।
  • इस स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी ऑडियो और स्क्रीन मिररिंग जैसी फीचर्स दिए गए है।
  • इसमें Netflix और YouTube पहले से ही बिल्ट-इन हैं।
Rohit Singh

Share
Published by
Rohit Singh

Recent Posts

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

5 years ago

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…

5 years ago

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…

5 years ago

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों

5 years ago

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स !

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स

5 years ago