Xiaomi 8A को टक्कर देने के लिए सैमसंग ने उतारा सस्ता फोन Galaxy A5 !

मोबाइल की दुनिया में सैमसंग बाकी कंपनी को टक्कर देने का हिम्मत अभी भी रखता है। सैमसंग मोबाइल के सामने बाकी कंपनी फीकी पड़ जाती है। हाल में ही सैमसंग ने गैलेक्सी 10 सीरीज लॉन्च करके भारतीय बाजार में धूम मचा दिया है। खबर यह भी है कि सैमसंग बहुत जल्द Galaxy A20s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाली है। इस फेस्टिवल सीजन में सैमसंग ने बड़े ही कम बजट में अपना नया स्मार्ट फ़ोन उतारने जा रहा है। इस खबर के सामने आने के बाद बाकी ब्रांड को बड़ा झटका लगा है। तो चलिए जानते है सैमसंग का यह कम बजट वाला फोन दिखने में और फीचर के मामले में कैसा है।

सैमसंग का धमाकेदार ओपनिंग

हर बार की तरह बार भी सैमसंग ने ग्राहकों को लुभाने में कसर न छोड़ना चाहती है। शायद इसी वजह से हाल में ही सैमसंग ने गैलेक्सी ए सीरीज़ के तहत एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जो एंट्री लेवल फोन होगा। यह स्मार्टफोन SM-A015F मॉडल नंबर के साथ बाजार में आएगा तथा इस मोबाइल को Galaxy A5 नाम के साथ बेचा जा सकता है। कंपनी ने दावा किया है की यह फोन अबतक का सबसे कम बजट वाला स्मार्ट फोन होगा। कुछ वेबसाइट की माने तो इस फोन की कीमत करीब 7000 रूपए के आस-पास हो सकती है।

स्पेसिफिकेशन

लीक जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन 5.7 इंच की बेजल लेस इनफिनिटी डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। फोन में ‘यू’ या ‘वी’ शेप की नॉच देखने को मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। लुक की बात करे तो यह फोन भी बाकी फोन की तरह होगा। यह डिवाईस एंडरॉयड 9 पाई काम करेगा। हालांकि Samsung Galaxy A5 के लॉन्च और इसकी स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी अन्य जानकारी अधिकारिक रूप से एलान नही किया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा की कंपनी इस स्मार्ट फोन को कब भारतीय बाजार में उतार रही है।

Samsung Galaxy M10s

जैसा की हमें पता है सैमसंग ने हाल में ही Galaxy M10s को लॉन्च किया था। इस फोन को 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। हालांकि इस फोन को अपना बनाने के लिए 29 सितंबर का इंतज़ार करना पड़ सकता है। फोन को Opal Black, Sapphire Blue और Pearl White जैसे कलर में उतारा गया है। फोन में 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच वाली V-इनफिनिटी एमोलेड डिसप्ले मिल सकता है। वहीं अगर इस फोन की कीमत की बात करे तो यह 8,999 रुपये में मिल जाएगा।

Rohit Singh

Share
Published by
Rohit Singh

Recent Posts

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

4 years ago

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…

4 years ago

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…

4 years ago

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों

4 years ago

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स !

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स

5 years ago