खुशखबरी : इस दमदार फीचर के साथ Redmi Note 8 Pro भारत में हो सकता है लॉन्च !

चीनी मोबाइल कंपनी शाओमी अपने ग्राहकों को एक और खुशखबरी देने जा रहा है। भारतीय बाज़ार में शाओमी के मोबाइल की बढ़ती मांग तो देखते हुए कंपनी ने एक और सीरीज लॉन्च करने का फैसला किया है। हालंकि चीन में आयोजित किए गए इवेंट के दौरान Redmi Note 8 Pro और Note 8 को लॉन्च किया था। वहीं अब कहा जा रहा है कि कंपनी भारत में इस मोबाइल को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा की कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कब तक यह मोबाइल लेकर आती है। तो चलिए जानते है इस मोबाइल में कुछ खास मिलेगा।

REDMI NOTE 8 PRO स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

इस मोबाइल में 6.3-इंच की डॉट नौच स्क्रीन दिया गया है। इसके साथ ही इसमें आपको एक क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 665 चिपसेट मिल रहा है। साथ ही फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। कैमरे को ध्यान में रखते हुए इस फ़ोन के बेक साइड में चार कैमरा का विकप्ल दिया गया है। इसमें आपको एक 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा अन्य कैमरा की बात करें तो इसमें आपको एक 8MP का 120 डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिल रहा है। प्रो वेरिएंट कंपनी का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन है। वही सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैटरी के ममाले में भी यह मोबाइल बेहतर साबित हो सकता है। इस फ़ोन में 4,500 एमएएच का बैटरी बैकअप दिया गया है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फ़ोन पूरी तरह से एंड्राइड 9 पाई पर काम करता है।


Redmi Note 8 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करे remdi note 8 की तो इस फ़ोन में 6.39 इंच की फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिसप्ले दी गई है। यह 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। मोबाइल के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 इस्तेमाल किया गया है। जिसकी वजह से मोबाइल और पहले के मुकाबले ज्यादा मजबूती के साथ -साथ लुक के मामले में अलग बनाता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। हालंकि फ़ोन को दो अलग-अलग मॉडल में उतारा गया है। 6जीबी + 64जीबी, 6जीबी + 128जीबी और 8जीबी + 128जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिल जाएंगे।

Redmi Note 8 Pro स्पेसिफिकेशन

परफॉर्मेंस
आठ कोर(2.05 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 2 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर)
6 जीबी रैम
डिसप्ले
6.53 इंच (16.59 सेमी)
1080×2340 पिक्सल, 395 पीपीआई
आईपीएस एलसीडी
कैमरा
64 + 8 + 2 + 2 एमपी Quad प्राइमरी कैमराs
एलईडी फ्लैश
20 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी
4500 एमएएच
फास्ट चार्जिंग 4.0


Redmi Note 8 की स्पेसिफिकेशन्स

डिसप्ले

स्क्रीन साइज़6.21 इंच (15.77 सेमी)
स्क्रीन रेजल्यूशन1080 x 2248 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो18.7:9
पिक्सल डेनसिटी402 पीपीआई
डिसप्ले टाइपएमोलेड

परफॉर्मेंस

चिपसेटक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845
प्रोसेसरआठ कोर(2.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर, कोरयो 385 + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर, कोरयो 385)
आर्किटेक्चर64 बिट
ग्राफिक्सऐड्रीनो 630
रैम6 जीबी

बैटरी

क्षमता3400 एमएएच
टाइपली-पॉलिमर
Rohit Singh

Share
Published by
Rohit Singh

Recent Posts

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

5 years ago

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…

5 years ago

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…

5 years ago

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों

5 years ago

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स !

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स

5 years ago