टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर कोई अपना समय बचाना चाहता है। समय को बचाने के लिए हर कोई इन्टरनेट का इस्तेमाल करता है। बढती मांग, और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को देखते हुए कंपनी एक के बाद एक लैपटॉप मार्किट में उतार रही है। हाल में ही कंपनी ने एलाईट ग्रुप कम्प्यूटर सिस्टम्स (ईसीएस) ने मंगलवार को दुनिया के सबसे छोटे विन्डोज आधारित मिनी पीसी के लॉन्च की घोषणा की। इसके तहत नया लीवा क्यू पाकेट साइज का मिनी पीसी को बाजार में उतार दिया गया है। तो चलिए जानते है इसके कुछ खास फीचर के बारे में।
हालांकि बाजार में इस ब्रांड के कई कंप्यूटर, लैपटॉप मौजूद है। लेकिन इनमें ज्यादातर पॉकेट साइज के हैं। बतया जा रहा है की इस छोटे से लैपटॉप में कई दमदार फीचर दी गई है। यह कम्प्यूटर 4GB रैम के साथ आता है। मेमोरी की बात करे तो इसमें 32GB eMMC का दिया गया है। लीवा उत्पादों की नई सीरीज 4के कन्टेन्ट प्लेबैक को सपोर्ट करती है। हालंकि आप अपने जरूरत के अनुसार इसके मेमोरी को बढ़ा भी सकते है। इस कम्प्यूटर में इंटेल का प्रोसेसर दिया है। इसकी ऑनलाइन कीमत 11 हजार रुपए के करीब है।
MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे
जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…
whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…
Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों
Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स