Xiaomi Mi Notebook Air हुआ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और खूबियां !

इसमें कोई दो राय नही है कि शाओमी इंडिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड बन चुका है। यह कंपनी मोबाइल तक ही सिमित न है, अब टीवी की दुनिए में पैर ज़माने के बाद अब चीनी कंपनी शाओमी बहुत जल्द भारतीये बाज़ार में लैपटॉप लॉन्च करने जा रही है। मतलब साफ़ है की ग्राहकों की जरूरत के अनुसार शाओमी दिन प्रति दिन अपने टेक्नोलॉजी में बदलाव करती नज़र आ रही है। लेकिन अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कंपनी इन गैजेट्स के जरिये खास नाम कमा रही है। तो चलिए जानते है Xiaomi Notebook Air लैपटॉप में क्या खास है…..

Xiaomi Notebook Air

चीनी कंपनी Xiaomi अपने स्मार्टफोन के साथ ही भारत में स्मार्ट टीवी, फिटनेस बैंड और कई अनेंक स्मार्ट गैजेट बेच रही है। ग्राहक इन सभी प्रोडक्ट को खूब पसंद कर रहे है। शायद यही वजह है Xiaomi अब स्मार्ट फ़ोन की दुनिया से बाहर निकल कर लैपटॉप व नोटबुक सेग्मेंट की शुरूआत करने में जुट गयी है। हालांकि Xiaomi ने इस प्रोडक्ट को भारतीय बाज़ार के अलावा अंर्तराष्ट्रीय बाजार उतार चुकी है। अब ग्लोबल मंच पर अपनी नोटबुक सीरीज़ का बढ़ाते हुए शाओमी ने नया डिवाईस मी नोटबुक एयर 12.5 (2019) पेश कर दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा की कंपनी इस प्रोडक्ट को भारतीय बाज़ार में कब तक ले कर आती है।

मी नोटबुक एयर 12.5 (2019) डिजाईन

शाओमी द्वारा लॉन्च यह नोटबुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसका ताज़ा उधारहण तब देखने को मिला जब इस प्रोडक्ट की बाज़ार में उतरते साथ इसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गयी। बता दे कि यह नोटबुक 12.5-इंच की आईपीएस एलसीडी डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह नोटबुक फुल एचडी+ रेज्ल्यूशन सपोर्ट करता है। नोटबुक की पहली झलक आपको एप्पल के मैकबुक एयर की याद दिला देगी। शाओमी के अनुसार नए मी नोटबुक एयर में 5.71एमएम के पतले बेजल्स ​दिए गए हैं। इस लैपटॉप को कंपनी द्वारा मैटल बॉडी पर बनाया गया है। लुक की बात करे तो यह बेहद ही अलग, और मैकबुक की तरह डिज़ाइन किया गया है।

Mi Notebook Air की कीमत

बता दे कि शाओमी के Mi Notebook Air की सेल चीन में 28 मार्च से ही शुरू हो गयी थी। कंपनी शुरूआती तौर पर इसको 3 अलग-अलग कलर ऑप्शन में पेश की है। मी नोटबुक एयर 12.5-inch (2019) के इंटेल कोर m3 CPU और 128GB SSD वेरियंट की कीमत 3,599 युआन (करीब 38,400 रुपये) है। वहीं शाओमी द्वारा मी नोटबुक एयर 12.5 (2019) के सबसे बड़े मॉडल को 4299 युआन की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 44,000 रुपये के करीब है।



Rohit Singh

Share
Published by
Rohit Singh

Recent Posts

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

5 years ago

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…

5 years ago

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…

5 years ago

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों

5 years ago

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स !

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स

5 years ago