मोबाइल टेक्नोलॉजी की दुनिया में एलजी कंपनी ग्राहकों के बीच एक अलग छवि बनाई हुई है। शायद यही वजह है की एलजी अपने स्मार्ट फ़ोन को लेकर ज्यादा सक्रिय है। बताया जा रहा है कि ओप्पो, विवो को देखते हुए एलजी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Q -70 को मार्किट में लॉन्च कर दिया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और होल पंच डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। उम्मीद जताया जा रहा है की यह फ़ोन लोगो को बेहद पसंद आने वाला है। तो चलिए जानते है क्या कुछ खास है इस फ़ोन में …
अपने लुक के लिए मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी एलजी एक बार फिर भारतीय बाज़ार में धूम मचाने को तैयार है। जानकारी के मुताबिक Q -70 को मार्किट में लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन पंच-होल डिसप्ले पर आधारित है। फोन के दोनों साईड किनारें जहां बेजल लेस है वहीं नीचे व उपर की ओर थोड़ा चौड़ा बॉडी पार्ट दिया गया है। फ्रंट स्क्रीन के उपर एक छोटा सा होल दिया गया है, इसी होल में फोन का सेल्फी कैमरा लगा हुआ है। LG Q70 की बैक लुककाफी बेहतर है। साथ ही इस मोबाइल में ट्रिपल कैमरे का आप्शन दिया गया है। इसके साथ ही फ़ोन के बैक में फिंगर प्रिंट का आप्शन दिया गया है। बैक पैनल पर नीचे की ओर LG का लोगो लगा हुआ है। बाएं पैनल पर जहां वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है, जबकी दाईं ओर गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है।
सिक्यूरिटी के लिहाग से यह मोबाइल बाकी मोबाइल से अलग है। इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। चार्जिंग के लिए इस फ़ोन में क्यूसी 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। मोबाइल को दमदार बैकअप देने के लिए इसमें 4,000एमएएच की बैटरी दी गयी है।
MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे
जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…
whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…
Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों
Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स