जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है, वैसे-वैसे गेम की दुनिया में भी मांग बढ़ रही है। इसी को ध्यम में रखते हुए लैपटॉप की दुनिया में बादशाह कहे जाने वाली कंपनी लेनोवो धमाल मचने को तैयार है। बता दे गेमिंग लवर्स के लिए यह कंपनी एक बेहद शानदार लैपटॉप भारतीय बाज़ार में उतार रही है। शुरूआती दौर में कंपनी दो मॉडल को उतार रही है। अब देखना दिलचस्प होगा की आखिकार ग्राहकों को कितना पसंद आता है। तो चलिए जन लेते है इस लैपटॉप में क्या कुछ खास होगा….
इस लैपटॉप को पेश करते हुए कंपनी ने कहा कि नया Legion Y540 लेनोवो वैंटेज सॉफ्टवेयर के साथ डेस्कटॉप कैलिबर गेमिंग है। यह लैपटॉप खास तौर पर उनलोगों के लिए है, जो दिन भर गेम खेलना पसंद करते है। लैपटॉप में गेमिंग स्टाइल, डुअल चैनल थर्मल सिस्टम जैसे कई फीचर मौजूद है। स्क्रीन की बात करे तो इसमें 15.6-इंच की एचडी एंटी-ग्लेयर डिसप्ले दिया गया है। लैपटॉप पूरी तरह से लेटेस्ट 9वीं जनरेशन का इंटेल कोर i7-9750H प्रोसेसर पर काम करता है। ग्राफ़िक्स के लिहाज से यह लैपटॉप बाकी लैपटॉप से काफी अलग है।
इन दोनों मॉडल की बात करे तो इसमें RTX 2060 GPU और ऑप्शनल 144Hz फुल-एचडी डिसप्ले दी गई है। हालांकि बाकी के कुछ स्पेसिफिकेशन Legion Y740 के और Legion Y540 में एक जैसे दिए गए है। कॉल ऑफ ड्यूटी, सीएस, जीओ, नीड फॉर स्पीड मोस्ट वांटेड, और फीफा 19 जैसे गेम को आसानी से चला सकता है। दोनों लैपटॉप एनवीडिया आरटी 2020 जीपीयू पर आधारित है। रैम के मामले में यह लैपटॉप एक बार फिर बेहतर साबित हो सकता है। लेनोवो 32 जीबी रैम या 16 जीबी रैम को एक डीआईएम मौजूद है।
Legion Y740 को कंपनी ने 69,990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है।
MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे
जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…
whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…
Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों
Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स