hotspot ऐसा नाम जिसके बारे में हम सब ने सुना है। आज की दुनिया में हम सबके पास स्मार्टफोन होते है। यह फीचर हर मोबाइल में मौजूद रहता है। लेकिन आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि Hotspot केवल मोबाइल में ही नहीं बल्कि Hotspot Device Router भी मार्किट में उपलब्ध है। अगर हमें किसी को कुछ भेजना है तो हमें नेट की जरूरत होती है। इन्टरनेट को surf करना होता है तब हमें इन्टरनेट की बहुत जरुरत होती है। क्युकी इन्टरनेट के बिना हम ऑनलाइन कोई भी काम नहीं कर सकते है। तो चलिए आज हम आपको इस पोस्ट में hotspot से जुड़ी कुछ जानकारी दे देते है….
टेक्नोलॉजी की दुनिया में करोड़ों लोग प्रतिदिन हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करके इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है। हाल में ही जारी एक सर्वे रिपोर्ट की मने तो पुरे दुनिया भर में करीब 2 लाख से भी ज्यादा hotspots मौजूद है। इसका मतलब है की प्रत्येक 20 लोगों में एक hotspot मौजूद है। इसके पीछे का कारण भी साफ़ है। आज के ज़माने में हर कोई नेट का इस्तेमाल करना चाहता है। कोई भी काम करने के लिए हमें इंटरनेट की जरूरत पड़ जाती है। आजकल जरूरत को देखते हुए सरकार भी इस ओर काफी कदम उठा रही है। इसी वजह से पब्लिक Wi-Fi points के global नेटवर्क को काफी बढ़ावा मिल रहा है। इससे न सिर्फ सरकार को फायदा है, बल्कि लोगों को भी अपनी जरूरतें पूरी करने का मौका मिल जाता है।
hotspot भी ठीक Wi-Fi के जैसे ही काम करता है, जिसे की आप घर में इस्तमाल करते हैं. आसान भाषा में समझे तो Wireless Router पहले इनटरनेट के साथ Access करता है। फिर एक्सेस Point (AP) Configuring करके इंटरनेट Connection से Connect होता है फिर जा कर Public Wireless Access बना देता है। जिसके बाद हम इन्टरनेट को बड़े ही आसानी से इस्तेमाल कर पाते ।
MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे
जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…
whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…
Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों
Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स