Flipkart सेल: इन ब्रांडेड TV मॉडलों पर मिल रही है बड़ी छूट, जानिए कैसे उठाए इसका लाभ !

फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर दे रही है। हर बार की तरह इस बार भी फ्लिप्कार्ट ने एक ‘बिग बिलियन डेज’ का अजाग किया है। इसके तहत सारे प्रोडक्ट के उपर भारी छुट दी जा रही है। खबर मिल रही है कि इस सेल के तहत Thomson TV पर भी भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस सेल के तहत इस टीवी पर डिस्काउंट के साथ-साथ ग्राहकों को फ्री डिलिवरी, बाय नाउ पे लेटर प्लान, लिमिटिड एडीशन न्यू लॉन्चिज और 90 प्रतिशत तक डिस्काउंट ऑफर देने का वादा किया है। तो चलिए जानते है कैसे इस टीवी को आप अपना बना सकते है।

Thomson TV

मिली जानकारी के मुताबिक इस सेल में आप बहुत ही कम दामो में इस टीवी को आप अपना बना सकते है। Thomson 32TM3290 TV की सेल के बिना फ्लिपकार्ट पर यह टीवी 8,999 रुपए में बिक रहा है। कंपनी ने इस सेल के तहत दावा किया है कि डिवाइस जेरो डॉट A+ ग्रेड एचडी रेडी पैनल के साथ आता है। टीवी में 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल और 20W स्पीकर्स मौजूद हैं। हालांकि यश बिग सेल शुरूआती दिनों में मात्र 5 दिनों के लिए खोला गया है। इस सेल के दौरान कंपनी 5999 रुपए में 24-इंच के एचडी एलईडी टीवी को उपलब्ध कराएगी। वहीं, कंपनी के 4K टीवी रेंज में शामिल 43-इंच टीवी की कीमत 26,999 रुपए होगी। जबकि 65-इंच टीवी को 55,999 रुपए में उपलब्ध कराएगी।

‘बिग बिलियन डेज’

हर बार की तरह इस बार भी इस सेल का लाभ उठा सकते है। इस सेल का लाभ उठाने के लिए आपको अपने मोबाइल से फ्लिप्कार्ट को ओपन करना होगा। हालंकि यह ऑफर बस कुछ ही दिनों के लिए होगा। सिर्फ टीवी ही नही बल्कि सारे प्रोडक्ट को बेहद काम दामो में अपना बना सकते है। बता दे कि इस सेल में 5,000एमएएच वाले स्मार्टफोन Vivo Z1 Pro पर दिया जाएगा। तो वहीं वीवो जेड1 प्रो को जुलाई में भारतीय बाजार में 14,990 रुपए की कीमत में उतारा गया था, लेकिन इस सेल के तहत आप इसको 12,990 रुपए में अपना बना सकते है।

Rohit Singh

Share
Published by
Rohit Singh

Recent Posts

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

5 years ago

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…

5 years ago

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…

5 years ago

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों

5 years ago

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स !

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स

5 years ago