सोशल नेटवर्किंग साईट यानि की फेसबुक का इस्तमाल हर कोई करता है। आजकल की दुनिया में फेसबुक लोगों से कनेक्ट होने का आसान तरीका बन गया है। इतना ही नही ए दिन फेसबुक लोगो को बेहतर सुविधा देने के लिए बदलाव करते रहता है। हाल ही में फेसबुक ने अपने यूजर इंटरफेस को अपडेट और रीडिजाइन किया है। ऐसे में खबर आ रही है की एक बार फिर फेसबुक आने यूजर के लिए यह बदलाव करने जा रही है। तो चलिए जान लेते है…
यह फीचर मिलेगा..
फेसबुक अपने मैसेंजर यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाया है। इस फीचर की मदद से आप रात के अंधेरे में आराम से यूज़ कर सकते है। हालांकि यह फीचर अभी सिर्फ Android और iOs वर्शन वाले मोबाइल में काम करेगा। फेसबुक ने पिछले साल अक्टूबर में हुई F8 कॉन्फ्रेंस में Messenger के लिए डार्क मोड की घोषणा की थी। इस मोड के आ जाने से यूजर एक अलग सा अनुभव करेंगे। हालांकि ये अभी खुद से आपके मैसेंजर पर नहीं आएगा। आपको इसके लिए एक आसान स्टेप फौलो करना है।
ऐसे एक्टिवेट करें डार्क मोड फीचर
इस फीचर को अच्तिवाते करने के लिए आपको बस कुछ बातो का ध्यान रखना होगा। सबसे पहले आपको अपने फोन में फेसबुक मैसेंजर ओपन करना होगा। इसके बाद आपको crescent moon इमोजी सेंड करनी पड़ेगी।
- crescent moon (अर्धचंद के आकार वाली इमोजी) सेंड करेंगे।
- इसके बाद आपके चैट आप्शन में crescent moon इमोजी दिखेंगे
- जिसके बाद आपके पास एक मेसेज आएगा।
- इसमें लिखा होगा की आपके मैसेंजर में डार्क मोड को एक्टिवेट कर दिया गया
- सेटिंग्स में जाकर Dark Mode को ऑन करना होगा ।
- फेसबुक मैसेंजर का बैकग्राउंड डार्क हो जाएगा।
फेसबुक ने किए हैं कई बड़े बदलाव
जैसा की हमें पता है बीते कुछ सालों में फेसबुक ने अपने मैसेंजर में कई बड़े बदलाव किए हैं।
- यूजर इंटरफेस को अपडेट और रीडिजाइन किया है।
- अनसेंड मैसेज के फीचर को भी जोड़ा है।
- WhatsApp, Messenger और Instagram के इंटीग्रेशन पर काम किया है।
- यूजर की प्रिवेसी से जुड़ी चिंताओं को दूर किया है।
- फेसबुक मैसेंजर के डार्क मोड फीचर लाकर यूजर को बहुत बड़ी तौहफा दिया है।
इस फीचर के बाद अब सोशल नेटवर्किंग साईट वॉट्सऐप में भी डार्क मोड की टेस्टिंग की जा रही है। अगर सबकुछ अच्छा रहा तो, कंपनी बहुत जल्द इस फीचर को जनता के लिए ला सकती है। जानकारी के लिए बता दे कि डार्क मोड को दरअसल नाइट मोड कह सकते हैं। इस फीचर की मदद से कोई भी यूजर रात के अँधेरे में भी फेसबुक का इस्तेमाल कर सकता है।