काफी लम्बे इंतज़ार के बाद आखिरकार Google ने Android 10 प्लेटफार्म पर लॉन्च कर दिया है. गूगल का यह लेटेस्ट वर्जन आ चुका है. Google Pixel स्मार्टफोन्स यूजर्स को इस फेस्टिवल सीजन में बड़ा तौहफा मिला है. Google ने अपने इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम किसी डीजर्ट पर न रखते हुए पिछले एक दशक से चली आ रही परंपरा को तोड़ा था। तो चलिए जान लेते है इस लेटेस्ट एंड्राइड 10 में क्या खास मिलेगा.
Google ने काफी समय तक टेस्टिंग करने के बाद आखिरकार Android 10 ग्राहकों के लिए खोल दिया है. इस लेटेस्ट वर्जन में बहुत कुछ नया मिलने वाला है. Android 10 में प्राइवेसी कंट्रोल पर ज्यादा फोकस किया गया है. जिस मोबाइल में यह एंड्राइड 10 होगा उसमे फल्तुए के एप को अपने आप डिसेबल कर देगा. नोटिफिकेशन कंट्रोल को बेहतर किया है और डार्क थीम दिया गया है. इतना ही नही इसके इंटरफ़ेस में काफी कुछ नया देखने को मिल जाएगा.
आपको बता दे की एंड्राइड 10 के सभी फीचर को आम लोगो के लिए उपलव्ध नही करवाया गया है. क्योंकि कुछ फीचर्स अभी भी बीटा मोड में हैं और टेस्टिंग के बाद ही तय हो पाएगा की इस फीचर को एंड्राइड 10 में जगह दिया जाए या नही. Android 10 में Live Caption का फीचर दिया गया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स फोन में किसी भी ऑडियो या वीडियो में लाइव कैप्शन लगा सकते हैं. लेकिन यह फीचर अभी तक सारे यूजर के लिए उपलव्भीध नही कराया गया है.
एंड्राइड 10 को अपग्रेड करने के लिए आपको बस कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे. तो चलिए जानते है…
Google Pixel XL
Google Pixel 2
Google Pixel 2 XL
MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे
जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…
whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…
Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों
Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स