ऑटोमोबाइल सेक्टर में कार की डिमांड बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए भारतीय बाजार में Kia Motors अपनी सबसे चर्चित एसयूवी Seltos को 22 अगस्त को लॉन्च करने जा रही हो। हालंकि भारतीय बाज़ार में उतारने से पहले इस कार को ‘साउथ कोरिया’ में लॉन्च कर दिया है। हालांकि लॉन्च से पहले ही इस कार की बुकिंग शुरू कर दी गई थी।
आज होगी लॉन्च
काफी लम्बे समय का इंतज़ार ख़त्म होने जा रहा है. अभी तक का सबसे दमदार कार माना जा रहा है. किआ सेल्टोस को तीन इंजन विकल्प में उतारा जायेगा। इनमे से 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड GDI पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। साथ ही ये सभी इंजन बीएस-6 नॉर्म्स में होंगे। जानकारों की माने तो इस कार की शुरूआती कीमत साउथ कोरिया वाले मॉडल से कुछ कम होगी क्योकिं इसके इंजन में पावर कपैसिटी कम है। लॉन्च से पहले कंपनी ने खुलासा किया कि इस कार की प्री बुकिंग में 6,046 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं।
फीचर्स की संख्या काफी ज़्यादा है
कंपनी ने इस कार को बेहद ही आचे से डिजाईन किया है। यह कार उनलोगों को काफी पसंद आने वाला है, जिनको लेटेस्ट technology से प्यार है। इस कार मे ब्ल्यूटूथ केनक्टिविटी, फॉलो मी होम हैडलैंप्स, टिल्ट को टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग अडज्स्ट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडिया कंट्रोल्स दिए गए है। साथ ही ABS के साथ EBD और 06 एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिल जाएंगे। इलेक्ट्रॉनिक कण्ट्रोल सिस्टम , वाहन कण्ट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और एक ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर जैसे फीचर दे कर कंपनी इसको सबसे अलग रूप दी है। वही इस कार में साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया गया है।
माइलेज
आपको जानकर हैरानी होगी की कामनी ने इस कार की माइलेज बढ़ाने के लिए एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया है। इस तकनीक की सहायता से एक सेकेंड में 500 बार गियर शिफ्ट की मॉनिटरिंग करेगी। एक्टिव शिफ्ट कंट्रोल (ASC) नाम की इस तकनीक का इस्तमाल करके कार को एक अलग रंग देने का प्रयास किया गया है।
स्टाइल के लिहाज़ से है खास
स्टाइल की लिहाज से बात की जाये तो यह कार लोगो को खूब लुभाएगा। इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप और एलईडी टेललैंप दी गई है। व्हील की बात की जाये तो इस कार में कंपनी 17-इंच के अलॉय व्हील दे रही है। सेफ्टी की बात करे को kia मोटर इसके साथ कत्याई समझौता नहीं करती है। इसी वजह से इस कार में कुल 06 सेफ्टी बैग दी गयी है। साथ ही ड्राइविंग के हिसाब से यह कार एक बेहद एक्सपीरियंस दे सकती है। ड्राईवर इस कार को एंड्राइड मोबाइल की मदद से भी कण्ट्रोल कर सकता है। वहीं इस कार में रिमोट की मदद से आप ac को कण्ट्रोल कर सकते है। साथ ही स्पीड लिमिट को भी एंड्राइड मोबाइल से सेट किया जा सकता है। दुनिया की kia पहली ऐसी कार है जिसमे एयर purifiers की सुविधा दी गयी है।
Kia Seltos Price
kia Seltos की कीमत 9.69 लाख से लेकर 15 लाख तक राखी गयी है.