Jio Home Broadband Launched: जैसा की हम सब जानते है जियो बहुत ही कम समय में काफी यूजर को अपने साथ जोड़ने में सफल रही। वहीं अब खबरे आ रही है की जियो अपनी सेवाओं में विस्तार करने जा रही है। मतलब साफ़ है कि फेस्टिवल सीजन में जियो ग्राहकों के लिए एक और शानदार गिफ्ट लेकर आ रही है। तो चलिए जानते है आखिर वो गिफ्ट क्या होगा, कैसे उठा सकते है इसका फायदा।
रिलायंस ग्रुप की जियो फ़ोन के बाद अब जियो की ब्रॉडबैंड सेवा Jio GigaFiber लॉच होने जा रही है। Jio GigaFiber लंबे समय से सुर्खियों में छाया हुआ है। कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले 12 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इसकी लौचिंग पिछले साल ही कर दी गई थी, लेकिन इस बार इस सेवा को आम लोगो के लिए खोल दिया जायगा।Jio GigaFiber एक FTTH है,सरल भाषा में समझे तो फाइबर टू दी होम सर्विस है जो आपके घर तक नेट पहुचाने में मदद करेगी। अब देखना दिलचस्प होगा की क्या जियो की ही तरह ये सेवा आम यूजर को अपनी तरफ आकर्षित करती है, या नहीं?
दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज की इस बार सालाना आम बैठक 12 अगस्त को होने जा रही है। इस बैठक से पहले कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी होम ब्रॉडबैंड, इंटरटेनमेंट और स्मार्ट होम इंटरनेट ऑफ थिंग्स सॉल्यूशन से पर्दा उठा सकती है। याद दिला दे पिछली साल कंपनी ने रजिस्ट्रेशन के ज़रिए करीब 1,000 शहरों में Jio GigaFiber सेवा का शुरुवात की थी। लेकिन इसे व्यवसायिक तौर पर अभी भी लॉन्च नहीं जा सका है।
इस सलाना बैठक में कंपनी की ओर से नया 4जी फीचर फोन Jio Phone 3 को भी लॉच कर सकती है। इस फूने को लेकर चर्चा जोरो से चल रही है.साथ ही कंपनी इस मोबाइल को को मीडियाटेक के चिपसेट पर लॉन्च कर सकती है। कंपनी की तरफ से यह जानकारी साझा की गयी थी की कंपनी kaios वर्शन पर काम कर रही है। मतलब साफ़ है की jio phone 3 में यह फीचर मिल जाएगी. यह मोबाइल टच स्क्रीन में होगा। साथ ही इस मोबाइल की कीमत लगभग 4500 रूपए के बीच हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: नोकिया इस दमदार स्मार्टफोन को जल्द कर सकती है लॉन्च, पढ़े!
MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे
जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…
whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…
Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों
Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स